Amitabh Bachchan Birthday: 'शहंशाह' के जन्मदिन पर अनिल सिंघवी ने खास अंदाज में दी बधाई और यूजर्स से पूछा ये सवाल
81th Birthday of Amitabh Bachchan: अनिल सिंघवी ने बिग बी के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बिग बी के एक बहुत ही फेमस डायलॉग के साथ यूजर्स से सवाल पूछा है.
![Amitabh Bachchan Birthday: 'शहंशाह' के जन्मदिन पर अनिल सिंघवी ने खास अंदाज में दी बधाई और यूजर्स से पूछा ये सवाल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/10/11/156637-anil-singhvi-1.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Happy Birthday Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. आज 11 अक्टूबर को वे अपना 81वां जन्मदिन (81th Birthday of Amitabh Bachchan) मना रहे हैं. उनके इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए बिग बी के तमाम फैंस ने अपने-अपने अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. मार्केट गुरू अनिल सिंघवी (Market Guru Anil Singhvi) ने भी बॉलीवुड के 'शहंशाह' को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही यूजर्स से एक सवाल भी पूछा है.
अनिल सिंघवी ने बिग बी के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 'फिल्मों के साथ दिलों पे राज करने वाले डॉन को ये जहान शहंशाह कहता है क्योंकि हर हिन्दुस्तानी के दिल में एक अमिताभ रहता है. महानायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो के जरिए यूजर्स से सवाल भी पूछा. मार्केट गुरू ने कहा कि 'बिग बी के बर्थडे पर मैं आपको सुनाता हूं, उनका सबसे फेमस डायलॉग- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह. इसके बाद ही उन्होंने यूजर्स से एक सवाल पूछा कि अब आप मुझे बताइए कि ऐसा कौन सा स्टॉक है या एक्सपर्ट है जो आपको शहंशाह लगता है जैसे राकेश झुनझुनवाला साहब या फिर एचडीएफसी बैंक...आपका अंदाजा क्या है?'
#HappyBirthdayAmitabhBachchan
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) October 11, 2023
फिल्मो के साथ दिलों पे राज करने वाले डॉन को ये जहान शहंशाह कहता है👑
क्योंकि हर हिन्दुस्तानी के दिल में एक अमिताभ रहता है🫶
महानायक @SrBachchan को जन्मदिन की शुभकामनाएं💐#Bollywood के #BigB का जन्मदिन @ZeeBusiness खास अंदाज में मना रहा है👇 pic.twitter.com/cBygNVJa9A
'सात हिन्दुस्तानी' फिल्म से शुरू हुआ था सफर
बता दें कि अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्तूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था और मां का नाम तेजी बच्चन था. साल 1969 में फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर शुरू हुआ था. उनके लिए ये सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है. जो हाइट और दमदार आवाज आज बिगबी की पहचान है, कभी उसी के कारण उन्हें रिजेक्शन सहने पड़े थे. लेकिन बिग बी ने हार नहीं मानी. आज भारत ही नहीं, दुनियाभर में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. बिग बी लोगों के दिलों में बसते हैं. कोई उन्हें बॉलीवुड के 'शहंशाह' तो कोई सदी का महानायक कहकर पुकारता है.
दो बार मनाते हैं जन्मदिन
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
![Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/17/212028-nearbook1.jpg)
Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग
![Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/19/212199-stock-market.png)
Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल
![DA Hike: इस राज्य ने अपने कर्मचारियों को दिया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा, एक झटके में 7% तक बढ़ी सैलरी DA Hike: इस राज्य ने अपने कर्मचारियों को दिया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा, एक झटके में 7% तक बढ़ी सैलरी](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212181-da-hike.jpg)
DA Hike: इस राज्य ने अपने कर्मचारियों को दिया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा, एक झटके में 7% तक बढ़ी सैलरी
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को लेकर एक और दिलचस्प बात है कि वो अपना जन्मदिन साल में दो बार मनाते हैं. एक 11 अक्टूबर को क्योंकि उनका जन्म इसी दिन हुआ था. दूसरा 2 अगस्त को मनाते हैं. वो इसलिए क्योंकि साल 1982 में इसी दिन वो मौत के मुंह से वापस आए थे और उन्हें दूसरी जिंदगी मिली थी. दरअसल, फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान बेंगलुरु में बिग बी के साथ एक हादसा हो गया था, इस हादसे में उनकी हालत बहुत गंभीर हो गई थी और वो मरते-मरते बचे थे.
03:59 PM IST