कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. बाजार में खबरों के दम पर चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक शेयर है टेलीकॉम सेक्टर में भारती एयरटेल का स्टॉक (Bharti Airtel Share Price) है, जिसमें सुस्त बाजार में भी एक फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर यह है कि कल यानी सोमवार को दो सर्कल में मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान महंगा कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आने वाले दिनों में देश के अन्य सर्कल में भी रिचार्ज महंगा कर सकती है. इसी खबर के चलते शेयर फोकस में है. नतीजतन, ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. यानी ग्राहकों को तो महंगे रिचार्ज से झटका लगा है, लेकिन शेयरहोल्डर्स के लिए कमाई का मौका बन रहा है. 

MOFSL ON Bharti Airtel

घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1010 रुपए का टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी FY22-24E में EBITDA CAGR को 19 फीसदी से ज्यादा रखना चाहेगी. इसमें मार्केट शेयर में बढ़ोतरी, 4G मिक्स में सुधार और नॉन-वायरलेस बिजनेस की स्थिरता से सपोर्ट मिलेगा. 

Citi on Bharti Airtel

ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने भी भारती एयरटेल पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 940 रुपए का टारगेट है. रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल ARPU में 5 फीसदी की बढ़ोतरी से FY24 में  EBITDA करीब 4 फीसदी बढ़ सकता है. साथ ही आने वाली तिमाहियों में 5G कैपेक्स में इजाफा भी हो सकता है. 

Bharti Airtel में बने रहने की सलाह

अन्य ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने भी भारती एयरटेल में बने रहने की राय है. शेयर पर 855 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर फिलहाल मंगलवार को Bharti Airtel का शेयर 854 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. 

6 महीने में मिले 25% रिटर्न

टेलीकॉम सेक्टर का यह शेयर बीते छह महीने में 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 4.97 लाख करोड़ रुपए के पार हो चुकी है.