Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे  दमदार रहे हैं. मंगलवार (1 नवंबर 2022) को शुरुआती सेशन में स्‍टॉक में तेजी देखने को मिली. शेयर ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. भारती एयरटेल का दूसरी तिमाही (Q2FY23) में मुनाफा 89 फीसदी बढ़ा है. कंपनी के डाटा ट्रैफिक से मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है भारती एयरटेल के सितंबर तिमाही के नतीजे अच्‍छे रहे हैं. ग्रोथ मोमेंटम के साथ-साथ मार्जिन भी बेहतर हुआ है. इस साल अब तक शेयर में 21 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

  

Bharti Airtel में क्‍या है निवेश स्‍ट्रैटजी

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भारतीय एयरटेल पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 930 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में भारत बिजनेस का मोबाइल रेवेन्‍यू तिमाही आधार पर 4 फीसदी और सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़ा है. एवरेज रेवेन्‍यू पर यूजर (ARUP) में तिमाह आधार पर 4 फीसदी और सालाना आधार पर 24 फीसदी का उछाल आया है. दूसरी तिमाही के नतीजों से पता चलता है कि स्‍टाूक में आगे दमदार रिटर्न की क्षमता है. 

Citi ने भारती एयरटेल पर 955 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए दूसरी तिमाही दमदार रही है. कंसॉलिडेटेड रेवेन्‍यू 5 फीसदी (QoQ) बढ़कर 34500 करोड़ रुपये हो गया.  JP Morgan ने भारती एयरटेल पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 810 रुपये से बढ़ाकर 860 कर दिया है. डाटा कंजम्‍प्‍शन ग्रोथ के चलते ARPU में दमदार तेजी देखने को मिली. 

Goldman Sachs ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. टारगेट 870 रुपये से बढ़ाकर 880 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. ग्रोथ मोमेंटम और मार्जिन इंप्रूवमेंट बेहतर रहा है. कंपनी सालाना एक बार ट्रैरिफ बढ़ा सकती है. FY22-24E के दौरान कंपनी का वायरलेस रेवेन्‍यू 22 फीसदी CAGR रह सकता है.

Morgan Stanley की भारती एयरटेल पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 825 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि भारत में रेवेन्‍यू ग्रोथ मजबूत रही है. कंपनी का घरेलू ARPU उम्‍मीद से बेहतर है.

Bharti Airtel: 15% आ सकती है तेजी

भारती एयरटेल पर सबसे ज्‍यादा बुलिश टारगेट Citi ने 955 रुपये का दिया है. 31 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 832 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे करीब 15 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है.शेयर में इस साल अब तक करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. वहीं, पिछले एक साल का रिटर्न 17 फीसदी रहा है. BSE पर भारती एयरटेल के स्‍टॉक ने मंगलवार (1 नवंबर 2022) को 52 हफ्ते का हाई (841.30 रुपये) बनाया. 

Bharti Airtel: कैसे रहे Q2 नतीजे 

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 89 फीसदी बढ़ा है. यह 1,134 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,145.2 करोड़ रुपये रहा. मुनाफे में जोरदार उछाल की बड़ी वजह डाटा ट्रैफिक में मजबूत ग्रोथ है. रेवेन्यू में भी 22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जो 34,526.8 करोड़ रुपये रही. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 17,721.2 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही से 26.4 फीसदी ज्यादा है. मार्जिन में भी इजाफा हुआ है. यह सितंबर तिमाही में 51.3 फीसदी रहा, जो सालभर पहले 49.5 फीसदी था, जबकि जून तिमाही में 50.6 फीसदी था.

भारत से आने वाली कुल 22.3 फीसदी बढ़कर 24,333.3 करोड़ रुपए रही, जिसमें मोबाइल सर्विसेज, होम सर्विसेज, डिजिटल टीवी सर्विसेज और B2C सर्विसेज शामिल है. भारत में प्रति ग्राहक औसतन कमाई यानी ARPU 190 रुपये रही, जो जून तिमाही में 183 रुपये थी. कंपनी ने कहा कि उसका भारतीय कारोबार वॉइस ट्रैफिक में 4.2 फीसदी बढ़ा है. वहीं डाटा ट्रैफिक में 19.6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. कंपनी ने 1 अक्टूबर को देश के 8 शहरों में 5G सेवाओं की शुरुआत की, जिनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, बेंगलुरु शामिल हैं.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें