शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. निफ्टी और सेंसेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं. इससे पहले कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. ऐसे बाजार में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें ऑटो सेक्टर का शेयर Bharat Forge है, जो इंट्राडे में 7% तक टूट गया. फिलहाल 5% की गिरावट के साथ 830 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर में आई गिरावट की वजह क्या है? इस शेयर पर ब्रोकरेज की क्या राय है? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत फोर्ज में गिरावट की वजह?

  • इंटरनेशनल सब्सिडिरीज के कमजोर प्रदर्शन से कंपनी के प्रॉफिट पर असर पड़ा
  • US एल्युमीनियम फोर्जिंग प्लांट के रैंप-अप में देरी से आय और खर्चों पर चिंता
  • ग्लोबल ऑटो मांग में मंदी से कंपनी को नुकसान
  • US और EU में मैक्रो स्थिति में लगातार गिरावट जारी
  • Q3 में कुल आय का 60% हिस्सा एक्सपोर्ट से आया

स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउसेज की राय

Jefferies

रेटिंग - Underperform

लक्ष्य - 555 रुपए प्रति शेयर 

Citi 

रेटिंग - Sell

लक्ष्य - 690 रुपए प्रति शेयर  

Nomura

रेटिंग - Neutral 

लक्ष्य - 992 रुपए प्रति शेयर 

Bharat Forge Q3 Results

फोर्जिंग कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए. कंपनी का प्रॉफिट 289.18 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर समान तिमाही में 337.39 करोड़ रुपए रहा था. यानी मुनाफे में 14.29% की गिरावट दर्ज की गई. ऑपरेशंस से आने वाली आय बढ़कर 1,952.10 करोड़ रुपए रहा, जो कि सालभर पहले दिसंबर तिमाही में 1,602.09 करोड़ रुपए रहा था. सिक्वेंशियली एक्सपोर्ट सेल्स आय में 9.4% की ग्रोथ दर्ज की गई.