Best Stocks to buy: 6 महीने के लिए है निवेश का प्लान तो Airtel समेत इन 3 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, 20% तक मिलेगा रिटर्न
Best Stocks to buy: अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज ने आपके लिए तीन स्टॉक्स को चुना है. इन स्टॉक्स में अगले 6-9 महीने के लिए निवेश करना है. 20 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान है.
Best Stocks to buy: अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं और अगले 2-3 तिमाही के लिए स्टॉक की तलाश में हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने भारती एयरटेल, Vesuvius India और एनएलसी इंडिया लिमिटेड में अगले दो-तीन तिमाही के लिए निवेश की सलाह दी है. इन स्टॉक्स को किस दायरे में खरीदना है और किस टारगेट तक इंतजार करना है, इसके बारे में भी बताया गया है. आइए इस रिपोर्ट के विस्तार से जानते हैं.
Airtel के महंगे टैरिफ से निवेशकों को होगा फायदा
ब्रोकरेज ने Bharti Airtel में खरीद की सलाह दी है. 829-845 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. अगली दो तिमाही के लिए इस स्टॉक में निवेशित रहें. बेस केस का टारगेट 916 रुपए का रखा गया है जो 10.5 फीसदी के करीब है. बुल केस में यह 983 रुपए तक पहुंच सकता है जो 18 फीसदी से ज्यादा है. एयरटेल का शेयर इस समयर 845 रुपए के स्तर पर है. अगर इस शेयर में गिरावट आती है तो 747-761 के रेंज में ऐड किया जा सकता है. ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में एयरटेल का ARPU 190 रुपए का था जो चालू वित्त वर्ष के समाप्त होने पर 200 रुपए तक पहुंच जाएगा. हाल ही में कंपनी ने मिनिमम रिचार्ज को 57 फीसदी महंगा किया है. इसके अलावा 5G रोलआउट के कारण भी कंपनी को फायदा मिलेगा.
Vesuvius India के लिए जानिए टारगेट प्राइस
Vesuvius India को 1640-1670 के दायरे में खरीद की सलाह है. बेस केस में यह स्टॉक अगली दो तिमाही में 1824 रुपए तक जा सकता है जो 11 फीसदी से ज्यादा है. बुल कंडिशन में यह 1932 रुपए तक जा सकता है जो करीब 18 फीसदी ज्यादा है. गिरावट आने पर 1424-1445 के दायरे में ऐड करने की सलाह होगी. अभी यह शेयर 1678 रुपए के स्तर पर है. मटीरियल साइंस की यह बड़ी कंपनी है. स्टील इंडस्ट्री के ग्रोथ से इस कंपनी का ग्रोथ इंटैक्ट है. सरकार भी डोमेस्टिक स्टील इंडस्ट्री के विस्तार को प्रमोट कर रही है.
NLC India में 2-3 तिमाही के लिए करें निवेश
पावर सेक्टर की कंपनी NLC India Ltd में अगले 2-3 तिमाही के लिए निवेश की सलाह है. 77.5 – 78.5 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. बेस कंडिशन में यह स्टॉक 87.5 रुपए तक पहुंच सकता है जो करीब 14 फीसदी ज्यादा है. बुल कंडिशन में यह स्टॉक 93 रुपए तक पहुंच सकता है जो 20 फीसदी से ज्यादा है. वर्तमान में यह शेयर 79.5 रुपए के स्तर पर है. गिरावट की स्थिति में 68.25 रुपए तक ऐड करने की सलाह है. इस कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. इस कंपनी का फाइनेंशियल मजबूत है और वैल्युएशन भी उचित है.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)