Stocks to buy: इस सरकारी बैंक के शेयर में करीब 50% की तेजी का अनुमान, केवल 65 रुपए का है शेयर
Best Stocks to buy today: ब्रोकरेज फर्म MS ने बैंक ऑफ इंडिया में खरीद की सलाह दी है. इसने अपने पुराने टार्गेट प्राइस को 80 फीसदी से अपग्रेड किया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले इस शेयर में 50 फीसदी तक तेजी का अनुमान है.
Stocks to buy: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. उसका नेट प्रॉफिट यानी प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 10 फीसदी घटकर 960 करोड़ रहा. सितंबर 2021 में यह 1051 करोड़ का रहा था. तिमाही आधार पर इसमें 71 फीसदी का उछाल आया है. जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 561 करोड़ रहा था. फंसे कर्ज के लिए प्रावधान यानी प्रोविजनिंग दोगुना से अधिक होकर 1912 करोड़ रुपए हो गया. इसके कारण बैंक का लाभ घटा है. फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान एक साल पहले की इसी अवधि में 894 करोड़ रुपए था.
95 रुपए का टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म MS ने इस शेयर को लेकर ओवरवेट की रेटिंग दी है. टार्गेट प्राइस 95 रुपए का रखा गया है. ब्रोकरेज का पुराना टार्गेट 53 रुपए का था. नया टार्गेट प्राइस करीब 50 फीसदी ज्यादा है. नए टार्गेट को करीब 80 फीसदी से अपग्रेड किया गया है. रिजल्ट के बाद बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में आज 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है और यह शेयर 66 रुपए के दायरे में ट्रेड कर रहा है. इस समय यह शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है. बीते एक हफ्ते में इस शेयर में 13 पीसदी, एक महीने में 38 फीसदी, तीन महीने में 36 फीसदी और इस साल अब तक 29 फीसदी की तेजी आई है.
NII में 44 फीसदी की तेजी
नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 44 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 5084 करोड़ रही. सितंबर 2021 तिमाही में यह 352 करोड़ रही थी. अदर इनकम में सालाना आधार पर 34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1417 करोड़ रही. एक साल पहले समान अवधि में यह 2136 करोड़ रही थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
असेट क्वॉलिटी में सुधार
ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी कामकाजी मुनाफे में सालाना आधार पर 26 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 3374 करोड़ रहा. एक साल पहले यह 2678 करोड़ का रहा था. असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए घटकर 8.51 फीसदी पर आया है जून तिमाही में यह 9.30 फीसदी रहा था. नेट एपीए घटकर 1.92 फीसदी पर आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:03 AM IST