Best Stocks to BUY in 2025: साल 2024 शेयर बाजार के लिए काफी उथल-पुथल वाला रहा. निफ्टी ने 26277 का नया लाइफ बनाया और फिलहाल 23750 की रेंज में कारोबार कर रहा है. बाजार के लिए 2025 काफी अहम रहने वाला है. ग्रोथ रेट पर थोड़ा दबाव है. अमेरिका में ट्रंप सत्ता में आ रहे हैं और उनकी नीतियां ग्लोबली काफी इंपोर्टेंट रहेगा. हालांकि, भारतीय बाजार का मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी पॉजिटिव है. न्यू ईयर पिक के तौर पर मोतीलाल ओसवाल के सिद्दार्थ खेमका ने स्टॉक ब्रोकिंग एंड वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी Nuvama Wealth को चुना है. यह शेयर 6830 रुपए की रेंज में है और इस साल अब तक 90% का रिटर्न दिया है.

क्या करती है Nuvama Wealth?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nuvama Wealth करीब 25 साल पुरानी कंपनी है जो इंटीग्रेटेड वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस में है. यह HNI यानी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और अल्ट्रा HNI को वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस देती है. इसके अलावा लेंडिंग एंड ब्रोकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग जैसे सर्विसेज भी देती है. जिस तरह भारत में शेयर मार्केट को लेकर क्रेज बढ़ रहा है. उसका डायरेक्ट बेनिफिट इस कंपनी और सेगमेंट की अन्य कंपनियों को मिलेगा.

Nuvama Wealth का ग्रोथ आउटलुक दमदार

एक्सपर्ट का मानना है कि Nuvama Wealth का वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस अगले कुछ सालों तक 20% से ज्यादा ग्रोथ कर सकता है. इसके अलावा AMC यानी असेट मैनजमेंट सेगमेंट में भी प्रामिसिंग ग्रोथ नजर आ रहा है. कैपिटल मार्केट में जो मोमेंटम है, वह इस कंपनी के सभी बिजनेस वर्टिकल को सपोर्ट करने वाला है. अगले 2 सालों के लिए कंपनी की प्रॉफिटैबिलिटी 30% की दर से ग्रोथ करने की उम्मीद है.

Nuvama Wealth Share Price Target

इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए नुवामा वेल्थ के लिए अगले 12 महीने के लिहाज से 8800 रुपए का टारगेट दिया गया है. फिलहाल यह शेयर 6830 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट का टारगेट करीब 30% ज्यादा है. 11 दिसंबर को इस स्टॉक ने 7647 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका लाइफ हाई भी है. वहां से यह 10-11% करेक्टेड भी है. 2024 में अब तक स्टॉक ने 90% का रिटर्न दिया है. सितंबर 2023 में इसका आईपीओ आया था और 2700 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)