14 दिनों में मुनाफे की बारिश करने वाले ₹300 से सस्ते 3 स्टॉक्स, जानें शॉर्ट टर्म टारगेट प्राइस
Best stocks to buy for 14 days: बीते चार कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में तेजी जारी है. इस तेजी में अगर कम समय में पैसा बनाना है तो ब्रोकरेज ने दो हफ्ते में कमाई वाले 3 स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए पूरी डीटेल.
Best stocks to buy for 14 days: लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी है. इस समय सेंसेक्स 63 हजार और निफ्टी 18680 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जानकारों का कहना है कि तेजी के बाजार में आने वाले कुछ हफ्तों में नया रिकॉर्ड देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने टेक्निकल आधार पर अगले 14 दिनों के लिहाज से तीन शेयरों में कमाई का मौका बताया है. आइए जानते हैं कि इन स्टॉक्स को किस रेंज में खरीदना है और कब बेचना है. बता दें कि ब्रोकरेज ने इन तीनों स्टॉक्स में खरीद की सलाह इसी हफ्ते दी है.
Rashtriya Chemicals target price
पब्लिक सेक्टर की फर्टिलाइजर कंपनी Rashtriya Chemicals and Fertilisers में ब्रोकरेज ने 105-107.50 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है. 116 रुपए का टारगेट और 101.50 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस समय यह शेयर 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 110 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल यह रेंज से बाहर है लेकिन 6 रुपए अभी भी टारगेट प्राइस से दूर है.
JSW Energy target price
ब्रोकरेज की लिस्ट में दूसरा नाम JSW Energy का आता है. इसे 255-260.5 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी गई है. 280 रुपए का टारगेट और 246 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. दोपहर के 1 बजे यह शेयर 2.35 फीसदी की तेजी के साथ 270 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अभी रेंज से बाहर है लेकिन टारगेट से 10 रुपए दूर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 369 रुपए और न्यूनतम स्तर 182 रुपए का है.
Birla Cable target price
लिस्ट में तीसरा नाम Birla Cable का है. 183-187 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 202 रुपए का टारगेट प्राइस और 178 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस समय यह शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 182 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल रेंज से बाहर है, ऐसे में आगे के मूवमेंट पर ध्यान रखें. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 191 रुपए और न्यूनतम स्तर 95 रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें