Best Stocks to buy: शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड हाई स्तर पर है. सेंसेक्स 62700 के पार है, जबकि निफ्टी 18600 के ऊपर बना हुआ है. बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. आने वाले समय में इसमें नई तेजी की पूरी संभावना है. बाजार की तेजी में रीटेल निवेशकों का पार्टिसिपेशन बढ़ा है. जानकारों का मानना है कि रीटेल निवेशक अब ट्रेडिंग की जगह इन्वेस्ट कर रहे हैं जिसके कारण बाजार का आधार मजबूत हो रहा है. अगर आप भी रीटेल निवेशक हैं, और शॉर्ट टर्म के लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं तो ICICI Direct दो कंपनियों पर दांव खेला है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Asian Paints को सस्ते कच्चे तेल से होगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने Asian Paints में अगले तीन महीने के लिए निवेश की सलाह दी है. अपने सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी है. जून-अगस्त रैली के बाद इस स्टॉक में टेम्पररी प्राइस रिवर्सल आया है. कच्चे तेल की कीमत में आई कमी  से भी कंपनी को फायदा मिल रहा है. इस स्टॉक के लिए 3000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ दूसरी तिमाही में 19 फीसदी रहा था. वॉल्यूम ग्रोथ भी डबल डिजिट में रहा. छोटे शहरों से मांग मजबूत है. डीलर की संख्या में तेजी और न्यू प्रोडक्ट्स लॉन्च से भी कंपनी को फायदा होगा.

Asian Paints के लिए टारगेट प्राइस

स्टॉक के टेक्निकल ऐनालिसिस के आधार पर इसमें 3120-3152 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. इस समय यह स्टॉक 3150 रुपए के स्तर पर है. अगले तीन महीने का टारगेट 3460 रुपए रखा गया है, जबकि 2978 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस करीब 10 फीसदी ज्यादा है.

20 हजार करोड़ की फंड रेजिंग को बोर्ड से मिली मंजूरी

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि निफ्टी इन्फ्रा पिछले एक साल से एक रेंज में था. अब इसने ब्रेकआउट दिया है. इसका मानना है कि सीमेंट सेक्टर में बड़ा एक्शन दिख सकता है. कच्चे तेल के दामों में गिरावट और कमोडिटी में करेक्शन से भी कंपनी को फायदा मिलेगा. अडाणी ग्रुप ने अब कंपनी को खरीद लिया है. न्यू मैनेजमेंट अगले पांच सालों में कैपेसिटी में 16 फीसदी की औसत दर से विस्तार की तैयारी में है. बोर्ड ने 20 हजार करोड़ की फंड रेजिंग को भी मंजूरी दी है.

Ambuja Cement  के लिए टारगेट प्राइस

टेक्निकल आधार पर अंबुजा सीमेंट्स में खरीदारी की सलाह है. 558-569 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी गई है. इस समय यह स्टॉक 570 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में मामूली करेक्शन का इंतजार किया जा सकता है. टारगेट प्राइस 648 रुपए का रखा गया है जो प्राइस रेंज के मुकाबले 16 फीसदी से ज्यादा है. 508 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

Zee Business लाइव टीवी

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)