Best Stock to buy: साल 2022 में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन शानदार रहा है. निफ्टी बैंक इस समय 44 हजार के पार न्यू ऑल टाइम हाई पर है. सभी एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस इस सेक्टर को लेकर काफी बुलिश हैं. पहले लार्जकैप बैंकों में तेजी दिखी और अब मिडकैप बैंकों में बंपर उछाल देखा जा रहा है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट प्राइवेट सेक्टर के मिडकैप बैंक IDFC First Bank को लेकर काफी बुलिश है. उसका मानना है कि अगले कुछ महीने में इस स्टॉक में नई और बड़ी तेजी आएगी. यह स्टॉक पहले से अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है.

52 हफ्ते के न्यू हाई पर यह शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय IDFC First Bank का शेयर 63.30 रुपए के स्तर पर है. इसमें एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. कारोबार के दौरान यह 64.30 के स्तर तक पहुंचा जो 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 28.95 रुपए है. बैंक का मार्केट कैप करीब 40 हजार करोड़ का है. एक हफ्ते में इस शेयर में 6 फीसदी, एक महीने में करीब 11 फीसदी, तीन महीने में 20 फीसदी और इस साल अब तक 30 फीसदी का उछाल आया है.

13 महीने की गिरावट को 5 महीने में रिकवर किया

इस स्टॉक ने टेक्निकल आधार पर ब्रेक आउट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर 13 महीने में 62 रुपए से 29 रुपए के स्तर तक फिसला था. केवल पांच महीने में यह 62  के स्तर तक वापस आ गया है और अब इसमें नई तेजी का पैटर्न बनता दिख रहा है. इस तेजी में यह स्टॉक FY2017 के हाई यानी 72 रुपए तक  पहुंच सकता है.

IDFC First Bank के लिए क्या टारगेट दिया गया है?

आईसीआसीआई डायरेक्ट ने IDFC First Bank में 61-62.70 के दायरे में निवेश की सलाह दी है. 3 महीने के लिए निवेश करना है जिसके लिए टारगेट प्राइस 72 रुपए का है. यह 15 फीसदी का उछाल है. गिरावट की स्थिति में 56 रुपए के स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

Zee Business लाइव टीवी

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)