65% रिटर्न के लिए खरीदें यह Smallcap डेयरी स्टॉक, एक्सपर्ट ने Diwali पिक के तौर पर चुना
Best Smallcap Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया के तौर पर Parag Milk को चुना है. वर्तमान स्तर से इस शेयर में 65% तक की तेजी आ सकती है.
नवरात्रि के बाद अब दिवाली की तैयारी शुरू हो गई है. निवेश के लिहाज से यह सबसे शुभ अवसर माना जाता है. अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं तो आप भी अपने लिए शुभ खरीदारी की योजना बना रहे होंगे. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम DII PIK यानी दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया के तहत JM फाइनेंशियल की अवनि भट्ट ने एक ऐसे स्टॉक को चुना है जो लॉन्ग टर्म में पोर्टफोलियो चमका सकता है. यह एक स्मॉलकैप स्टॉक है जिसका नाम Parag Milk Foods है. यह शेयर 230 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Parag Milk के बारे में जानें
Parag Milk Foods डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है. 1992 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी. गोवर्धन, GO, प्राइड ऑफ काउ जैसे इसके ब्रांड्स है जिसके तहत दूध, घी, मक्खन, दही, बटर, गुलाब जामुन जैसे प्रोड्क्टस की बिक्री होती है. इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री भारत के अलावा एशिया के अन्य देश, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अफ्रीका के दर्जनों देशों में होती है.
Parag Milk Share Price Target
अवनि भट्ट ने कहा कि यह स्टॉक 2020-2023 के बीच एक सीमित दायरे में कंसोलिडेट किया है. पिछले एक साल में अच्छा रिवर्सल दिखलाया है. यह एक टर्न-अराउंड स्टॉक है जिसका आउटलुक दमदार है. अगले 2-3 महीने का नजरिया है तो 285 रुपए से लेकर 300 रुपए तक का टारगेट बनता है. अगर लॉन्ग टर्म के लिए अगले 12 महीनों के लिहाज से होल्ड करते हैं तो यह टारगेट 360 रुपए और 380 रुपए का बनता है. वर्तमान में यह शेयर 230 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में टारगेट करीब 65% तक ज्यादा हैं. 205 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Parag Milk Share Price History
Parag Milk का शेयर आज साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 235 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. 12 फरवरी को स्टॉक ने 290 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 4 जून को स्टॉक ने 150 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. मई 2018 में इस स्टॉक ने 369 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 20 फीसदी, दो हफ्ते में 22 फीसदी, एक महीने में 25 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी और छह महीने में 11 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक साल में केवल 9 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)