Midcap Stocks to BUY: शेयर मार्केट में भूचाल आ गया. हफ्ते के पहले दिन निफ्टी 345 अंक टूटकर 23085 पर बंद हुआ. मिडकैप में तो भयंकर बिकवाली दर्ज की गई. NIFTY MIDCAP 150 इंडेक्स में करीब 4% की गिरावट आई. बाजार का मूड-माहौल पूरी तरह बिगड़ा हुआ है. यह बाजार इन्वेस्टर्स को क्वॉलिटी स्टॉक्स सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने मिडकैप कैटिगरी से 3 ऐसे ही स्टॉक्स को आपके पोर्टफोलियो को चुना है. इन स्टॉक्स में शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है.

IREDA Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने IREDA को चुना है जो 200 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 310 रुपए है और अपने हाई से यह 35% नीचे है. Q3 का रिजल्ट उतना अच्छा नहीं रहा. असेट क्वॉलिटी को लेकर थोड़ी चिंता नजर आई है. एक्सपर्ट ने अगले 9-12 महीने के लिए 275 रुपए का टारगेट दिया है जो 38% ज्यादा है. यह कंपनी ग्रीन पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. यह कंपनी सोलर, विंड और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. यह हाइग्रोथ सेक्टर है सरकार का भी इस सेक्टर पर काफी फोकस है. यह एक Navratna PSU है.

Apollo Micro Systems Share Price Target

पोजिशनल आधार पर Apollo Micro Systems को चुना है. डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी का शेयर कमजोर बाजार में भी पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 121 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 147 रुपए का है और अपने हाई से यह 18% नीचे है. 115 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 145 रुपए का पोजिशनल टारगेट दिया गया है. यह कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस, एवियोनॉकि्स सेक्टर को कैटर करती है. डिफेंस एंड स्पेस सेक्टर की सभी दिग्गज कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है.

Happiest Minds Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Happiest Minds को चुना है जो आईटी स्पेस से है. इस शेयर में आज 1 फीसदी की तेजी रही और यह 715 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 960 रुपए है और यह अपने हाई से 25% नीचे है. 710 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 755 रुपए का टारगेट दिया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन में कंपनी काम करती है. 250 से अधिक क्लाइंट हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)