Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 70700 और निफ्टी 21352 अंकों पर बंद हुआ. बाजार इस समय कंसोलिडेशन के मूड में है. हालांकि, स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिखेगा. SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है.

Welspun Enterprises Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी Welspun Enterprises को चुना है जो इस हफ्ते 332 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले 9-12 महीने के लिए टारगेट 400 रुपए का है. कंपनी का ऑर्डर बुक रोबस्ट है और अगले 3 सालों का रेवेन्यू विजिबिलिटी दिखता है. इस स्टॉक ने तीन महीने में 30 फीसदी और एक साल में 130 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

Senco Gold Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Senco Gold को चुना है जो इस हफ्ते 770 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए 880 रुपए का टारगेट और 740 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. ईस्टर्न इंडिया में ज्वैलरी सेगमेंट में यह मार्केट लीडिंग पोजिशन में है. दिसंबर तिमाही को लेकर बिजनेस अपडेट दमदार है. तीन महीने में इस स्टॉक में 25 फीसदी और छह महीने में 85 फीसदी का उछाल आया है.

Jindal Saw Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने आयरन एंड स्टील कंपनी Jindal Saw को चुना है जो 513 रुपए के स्तर पर है. 550 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 490 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट दमदार रहा है. एक महीने में इस स्टॉक में 21 फीसदी और तीन महीने में 45 फीसदी का उछाल आया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)