35% तक बंपर रिटर्न के लिए तैयार ये 3 Midcap Stocks, एक्सपर्ट ने आपके पोर्टफोलियो के लिए चुना
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट इस समय थोड़ा कमजोर है. इस बाजार में एक्सपर्ट ने मिडकैप कैटिगरी से 3 दमदार स्टॉक्स को आपके पोर्टफोलियो के लिए चुना है.
Midcap Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 63 अंक मजबूत होकर 23813 पर क्लोजिंग दिया. हालांकि, मिडकैप इंडेक्स में एक चौथाई फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस साल अब तक मिडकैप इंडेक्स ने 23% का रिटर्न दिया है. इस बाजार में इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. आइए इनमें निवेश के पूरी डीटेल जानते हैं.
Gland Pharma Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Gland Pharma को चुना है. यह शेयर 1813 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 2220 रुपए और लो 1590 रुपए है. टारगेट प्राइस 2450 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 35% से ज्यादा है. इस साल अब तक स्टॉक ने 5% का निगेटिव रिटर्न दिया है.
Sheela Foam Share Price Target
पोजिशनल आधार पर Sheela Foam को चुना है. यह शेयर 988 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1262 रुपए और लो 775 रुपए है. इस साल अब तक स्टॉक ने 20% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इसके लिए 1200 रुपए का टारगेट दिया गया है जो अगले 3-6 महीने के लिए है. यह टारगेट 21% से ज्यादा है.
Vishnu Chemicals Share Price Target
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद Vishnu Chemicals है. यह शेयर 405 रुपए पर है. 52 वीक्स हाई 562 रुपए और लो 248 रुपए है. इस साल अब तक शेयर ने 16% रिटर्न दिया है. स्पेशल केमिकल बनाने वाली कंपनी के शेयर के लिए 460 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. Q3 का रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद है जिसका फायदा मिलेगा. बता दें कि इस कंपनी का 50% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)