टेक्निकल चार्ट पर दौड़ने को तैयार 3 Midcap Stocks, बाजार से कमाई के लिए खरीदें
Midcap Stocks to BUY: अगर आप भी बाजार की तेजी में शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाना चाहते हैं, तो मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks में खरीदारी की सलाह दी है.
Midcap Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में आखिरकार बढ़िया तेजी देखने को मिल रही है. पिछले दो हफ्तों से लगातार बिकवाली के बाद आज बेंचमार्क इंडेक्सेस पर अच्छी तेजी दिखाई दे रही है. सेंसेक्स जहां 700 अंकों की तक की उछाल पर नजर आया था, वहीं, निफ्टी करीब 200 अंकों की तेजी पर था. मिडकैप इंडेक्स पर भी अच्छी तेजी दिखाई दे रही थी. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स पर खरीदारी लौटती दिख रही है. ऐसे में मिडकैप इंडेक्स पर खरीदारी की राय आ रही है. टेक्निकल चार्ट पर बढ़िया तेजी दिखाने वाले कुछ शेयर हैं, जहां आप खरीदारी करके चल सकते हैं. मिडकैप इंडेक्स पर ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जो अच्छे आउटलुक के दम पर कमाई करा सकते हैं. आप इनमें शॉर्ट से लेकर लॉन्ग टर्म के लिए भी पैसे लगा सकते हैं.
अगर आप भी बाजार की तेजी में शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाना चाहते हैं, तो मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks में खरीदारी की सलाह दी है.
Midcap Stocks to BUY
Short Term- Century Ply
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शॉर्ट टर्म के लिहाज से Century Ply में निवेश की सलाह है. स्टॉक लगभग ऑल टाइम हाई ट्रेजेक्टरी के आसपास ट्रेड कर रहा है. मौजूदा भाव 913 के आसपास चल रहा है. आगे इसमें अच्छी तेजी आने की संभावना है. टेक्निकल स्ट्रक्चर अच्छा है. इसमें स्टॉपलॉस 875 के आसपास लगाकर 1,000 रुपये के लक्ष्य खरीदारी कर सकते हैं.
Positional Term- Arvind Fashions Limited
पोजीशन निवेशक स्टॉक ढूंढ रहे हैं, तो रिटेल स्टॉक Arvind Fashions Limited में पैसा लगाकर चल सकते हैं. लगातार अपट्रेंड बना हुआ है. ऑल टाइम हाई फ्रेम पर बुलिश ट्रेजेक्टरी में ट्रेड कर रहा है, यहां से 700/720 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं. इसमें निवेश की सलाह है. स्टॉपलॉस 585 के आसपास स्टॉपलॉस लगाकर चल सकते हैं.
Long Term- MSTC Ltd
मिनी रत्न कंपनी MSTC Ltd में खरीदारी की राय है. स्टॉक कुछ हफ्तों से करेक्शन में चल रहा था. इसका लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चर बुलिश है. डेली और वीकली चार्ट पर रिवर्सल साइन बन रहे हैं. 20 दिनों के मूविंग एवरेज को भी पार कर चुका है. स्टॉक में मोमेंटम जारी रह सका है. स्टॉपलॉस 665 रुपये पर लगाकर 9 से 12 महीनों के लिए इसमें 900 रुपये के टारगेट के लिए निवेश कर सकते हैं.
01:48 PM IST