6-12 महीने में मेटल स्टॉक्स कर देंगे मालामाल, 60% तक रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट
SBI सिक्योरिटीज ने अगले 6-12 महीने के लिए Top 7 मेटल स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. ये स्टॉक्स 60% तक बंपर रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज ने ये भी बताया कि पोर्टफोलियो में कितना निवेश मेटल्स में होना चाहिए.
Best Metal Stocks to Buy: डॉलर इंडेक्स का ग्लोबल मेटल प्राइस और मेटल स्टॉक प्राइस के साथ उलटा संबंध है. अगर डॉलर में मजबूती आती है तो मेटल स्टॉक्स बिखर जाते हैं. जब इंडेक्स में गिरावट आती है तो मेटल स्टॉक्स में तेजी आती है और निवेशकों के लिए कमाई का मौका बनता है. FY2023 में रॉ मटीरियल और मेटल फिनिश्ड गुड्स की कीमतों में अच्छा करेक्शन आया और फिर तेजी भी देखी जा रही है. SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मेटल स्टॉक्स उचित कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. रिस्क रिवॉर्ड काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. मीडियम टर्म निवेशकों के लिए यहां निवेश कर कमाई का मौका बन रहा है.
पोर्टफोलियो में कितना रखें Metal Stocks?
ब्रोकरेज ने कहा कि चीन ने अपनी इकोनॉमी को सपोर्ट करने के लिए स्टिमुलस पैकेज का ऐलान किया है. अमेरिका और यूरोप में डिमांड अच्छी है. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स भी स्टेबल नजर आ रहा है. आने वाले समय में इसमें गिरावट की संभावना ज्यादा बन रही है. ब्रोकरेज ने मीडियम टर्म निवेशकों के लिए मेटल्स में निवेश की सलाह दी है. उसने कहा कि निवेशक कैश में खरीदारी करें. पोर्टफोलियो का 5-7 फीसदी तक मेटल्स में निवेश करें. इस कैटिगरी में कुल 7 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है और सभी स्टॉक्स में बराबर निवेश करना है. जानिए अगले 6-12 महीने के लिए इन स्टॉक्स के लिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिए गए हैं.
Best Metal Stocks to BUY
1>>Tata Steel के लिए 130 रुपए का टारगेट है जो 18 फीसदी ज्यादा है.
2>>Hindalco Industries के लिए 494 रुपए का टारगेट है जो 20 फीसदी ज्यादा है.
3>>Jindal Steel and Power के लिए 759 रुपए का टारगेट है जो 33 फीसदी ज्यादा है.
4>>Shyam Metalics & Energy के लिए 535 रुपए का टारगेट दिया गया है जो करीब 60 फीसदी ज्यादा है.
5>> Jindal Saw Ltd के लिए 301 रुपए का टारगेट है जो 28 फीसदी ज्यादा है.
6>>Welspun Corp के लिए 323 रुपए का टारगेट दिया है जो 23 फीसदी ज्यादा है.
7>>Godawari Power & Ispat Ltd के लिए 577 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 23 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)