Logistics Stocks to BUY: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी Mahindra Logistics एक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक एंड मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. यह कंपनी सप्लाई चेन सर्विसेज की एक्सपर्ट है. मुख्य रूप से यह ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, कंज्यूमर गुड्स,  फार्मास्युटिकल्स, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स सेगमेंट के लिए सप्लाई-चेन सर्विस देने का काम करती है. फिलहाल यह शेयर अपने इश्यू प्राइस के नीचे 52 वीक्स लो पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक को लेकर एक शानदार रिपोर्ट जारी की गई है.

Mahindra Logistics Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोमेस्टिक ऐनालिस्ट वेंचुरा सिक्योरिटीज ने Mahindra Logistics को लेकर एक दमदार रिपोर्ट जारी की है. ऐनालिस्ट ने इस स्टॉक 646 रुपए का टारगेट दिया है जो वर्तमान स्तर से करीब 75% ज्यादा है. बुल केस का टारगेट 752 रुपए का है जो वर्तमान स्तर से करीब 90-92% ज्यादा है, जबकि बियर केस का टारगेट 346 रुपए का है जो वर्तमान स्तर से 11-12% नीचे है. फिलहाल यह शेयर 370-375 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 555 रुपए और लो 366 रुपए है.

सेक्टोरल टेलविंड का मिल रहा फायदा

रिपोर्ट में कहा गया कि Mahindra Logistics को सेक्टोरल टेलविंड का बेनिफिट मिल रहा है. भारत में लॉजिस्टिक सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ देखा जा रहा है. खासकर रूरल और  Tier 2 & 3 सिटीज में अपार संभावनाएं हैं. इसके अलावा रेवेन्यू और प्रॉफिटैबिलिटी बढ़ाने के लिए स्ट्रैटिजिक एक्सपैंशन किया जा रहा है. कंपनी के लिए कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स वर्टिकल 78% रेवेन्यू जेनरेट करता है और इस वर्टिकल का ग्रोथ FY24-27 के बीच  15.6% CAGR रहने की उम्मीद है.

अग्रेसिव एक्सपैंशन कर रही कंपनी

वेयर हाउसिंग का अग्रेसिव एक्सपैंशन किया जा रहा है. FY24 में यह कैपेसिटी 19.6 मिलियन स्क्वॉयर फुट था जिसे FY27 तक 26.3 मिलियन स्क्वॉयर फुट पर पहुंचाने का लक्ष्य है. B2B Express सेगमेंट का ग्रोथ दमदार है जो लास्ट माइल डिलिवरी सर्विस देती है. ecommerce का पेनेट्रेशन तेजी से बढ़ रहा है जिसका फायदा मिलेगा. कंपनी का मानना है कि FY26 में B2B Express सेगमेंट फिर से पॉजिटिव ग्रॉस प्रॉफिट में आ जाएगी. अब तक यह बिजेनस लॉस वाला रहा है.

Mahindra Logistics शेयर वैल्युएशन

तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने Mahindra Logistics में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 646 रुपए का टारगेट दिया गया है जो FY27 की अनुमानित कमाई के आधार पर 38X PE मल्टीपल है. वर्तमान स्तर से यह करीब 75% ज्यादा है. 372 रुपए के भाव पर यह शेयर अभी 21.9X FY27 P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के आधार पर 4.95% और DII की हिस्सेदारी 18.22% है. एक साल पहले सितंबर 2023 में FII की हिस्सेदारी 12.08% और DII की हिस्सेदारी 14.60% थी.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)