42% से ज्यादा मिल सकता है रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने चुना यह Jewellery Stock
Jewellery Stocks to BUY: तीसरी तिमाही के दमदार अपडेट्स के बाद मोतीलाल ओसवाल ने PN Gadgil के लिए अग्रेसिव टारगेट दिया है. अपने हाई से यह शेयर इस समय 20% करेक्टेड भी है.
Jewellery Stocks to BUY: ज्वैलरी कंपनी पीएन गाडगिल ने Q3 के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया जिसके बाद डोमेस्टिक ऐनालिस्ट मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 24% का उछाल दर्ज किया गया जिसका अनुमान 19% का था. रीटेल सेगमेंट का ग्रोथ 42% रहा. आज यह शेयर करीब सवा फीसदी की गिरावट के साथ 665 रुपए (PN Gadgil Share Price) की रेंज में बंद हुआ. बता दें कि सितंबर 2024 में इसका 480 रुपए पर आईपीओ आया था.
PN Gadgil Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने PN Gadgil शेयर के लिए BUY की रेटिंद दी है और 950 रुपए का बड़ा टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 43% ज्यादा है. बता दें कि 830 रुपए पर इसकी लिस्टिंग BSE पर हुई थी. उसी दिन शेयर ने 844 रुपए का हाई बनाया था. उसके बाद से शेयर में लगातार गिरावट है. 22 नवंबर को यह 611 रुपए तक फिसल गया था जो ऑल टाइम लो है. लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले यह शेयर 20% नीचे है.
Q3 का बिजनेस अपडेट्स दमदार
अपनी रिपोर्ट में ऐनालिस्ट ने कहा कि स्टोर एक्सपैंशन किया जा रहा है. रेवेन्यू ग्रोथ हाई डबल डिजिट में है. नवरात्रि के समय 9 दिनों में कंपनी ने 9 नए स्टोर खोले थे. 3 नए स्टोर Q4 में खोलने का प्लान है. Q3 में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 24% का ग्रोथ दर्ज किया गया. रीटेल सेल्स का ग्रोथ 42% रहा. फ्रेंचाइजी सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ 87% रहा जबकि ई-कॉमर्स सेगमेंट का ग्रोथ 98% दर्ज किया गया. कंपनी के डायमंड सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ 40% रहा. बता दें कि यह कंपनी 192 साल पुरानी है. नंबर ऑफ स्टोर्स के लिहाज से महाराष्ट्र में यह दूसरा सबसे बड़ा प्लेयर है. भारत में और अमेरिका में इसके कुल 48 स्टोर्स हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)