FMCG Stocks to BUY: इमामी पर्सनल केयर की दिग्गज कंपनी है. 1974 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी और यह मुख्य रूप से पर्सनल एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है. 450 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं. नवरत्न, BoroPlus, Fair & Handsome, झंडू बाम, केशकिंग जैसे ट्रस्टेड और पावरफुल इसके ब्रांड हैं. Q2 रिजल्ट के बाद इस स्टॉक में खरीद की सलाह है और बड़ा टारगेट दिया गया है. यह शेयर 674 रुपए पर है.

Emami Q2 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q2 में इमामी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 3% के उछाल के साथ 891 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस मार्जिन 60 bps सुधार के साथ 70.7% रहा. EBITDA में 7% का उछाल दर्ज किया गया और यह 250 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 19% उछाल के साथ 213 करोड़ रुपए रहा. इमामी ने Helios Lifestyle में अपनी हिस्सेदारी 50.4% से बढ़ाकर 98.3% कर दी है. हर शेयर पर 400% के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. Q2 में 11 नए प्रोड्क्टस लॉन्च किए गए. विंटर सीजन के कारण विंटर प्रोडक्ट्स की सेल्स में तेजी की पूरी उम्मीद है.

Emami Share Price Target

सेंट्रम ब्रोकिंग ने रिजल्ट के बाद Emami के शेयर में खरीद की सलाह दी है. 900 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 34-35% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 860 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. सितंबर के महीने में स्टॉक ने यह हाई बनाया था. अभी यह शेयर 670-680 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अक्टूबर के शेयर ने 632 रुपए का लो और नवंबर महीने में 660 रुपए का लो बनाया था. रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया कि  H2 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है. Q2 में इंटरनेशनल बिजनेस का ग्रोथ ठीक रहा जबकि डोमेस्टिक बिजनेस का ग्रोथ सुस्त दिखा. न्यू प्रोडक्ट्स लॉन्च का बेनिफिट दूसरी छमाही में मिलने की उम्मीद है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)