Auto Stocks to BUY: नवंबर महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री में सालाना आधार पर करीब 11% का ग्रोथ दर्ज किया गया. डोमेस्टिक बिजनेस का वॉल्यूम ग्रोथ 8% से ज्यादा रहा, जबकि निर्यात में करीब 25% की तेजी रही. एंट्री लेवल्स की कार की बिक्री पर दबाव जारी है. फिलहाल यह शेयर 11200 रुपए की रेंज में कारोबार कर कर रहा है. ब्रोकरेज ने 45% से ज्यादा अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.

Maruti का लॉन्ग टर्म ग्रोथ इंटैक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रम ब्रोकिंग ने कहा कि Maruti Suzuki का लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक इंटैक्ट है. SUV सेगमेंट का ग्रोथ हेल्दी बना हुआ है. डोमेस्टिक सेल्स में 45% योगदान इस वर्टिकल से आता है. CNG कार का पेनेट्रेशन तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान में 35% कार सीएनजी मॉडल की बिक रही हैं. एक्सपोर्ट का ग्रोथ अच्छा है. EV यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बड़ी योजना है. 

Maruti का EV को लेकर भी अग्रेसिव प्लान

कंपनी ने इसी महीने में नई Dzire लॉन्च की है जिसे 5-star GNCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है. कंपनी ने बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (e-Vitara) को भी अनवील किया है. Q4 में गुजरात स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाने की संभावना है. 2025 के समर में यहां से इसकी बिक्री यूरोप, जापान और भारत में शुरू हो जाने की उम्मीद है. कुल मिलाकर कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ EV पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है. यह देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी होगी जो पेट्रोल, CNG, हायब्रिड और EV चारों टेक्नोलॉजी सेगमेंट में होगी.

Maruti Share Price Target

तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए Maruti Suzuki के लिए सेंट्रम ब्रोकिंग ने BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और 16060 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. H1FY27E की अनुमानित कमाई (EPS) के आधार पर यह टारगेट प्राइस 27.8x टाइम्स है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 45% से ज्यादा है. जिस तरह SUV सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है, वह चुनौतीपूर्ण होगी. इसके अलावा ओवरऑल इंडस्ट्री में स्लोअर ग्रोथ का असर देखने को मिलेगा. 1 अगस्त को स्टॉक ने 13675 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह 20% नीचे है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)