Auto Stock बना एक्सपर्ट का NEW YEAR PICK, 40%अपसाइड का मिला बड़ा टारगेट
NEW YEAR PICKS 2025: मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने न्यू ईयर पिक के तौर पर Hero Motocorp को चुना है. अपने हाई से यह 32% करेक्टेड है. एक्सपर्ट का टारगेट 40% ज्यादा है.
NEW YEAR PICKS 2025: साल 2024 आखिरी चरण में है. निफ्टी 23800 के ऊपर फ्लैट कारोबार कर रहा है. इस साल अब तक निफ्टी में करीब 10% की तेजी आई है. बाजार का मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म आउटलुक दमदार है लेकिन शॉर्ट टर्म में यह काफी वोलटाइल है. यह बाजार निवेश वाला है और इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने न्यू ईयर पिक के तौर पर Hero Motocorp को चुना है जो फिलहाल 4200 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. जानिए इस ऑटो स्टॉक पर एक्सपर्ट क्यों बुलिश है.
दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर
Hero Motocorp दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता है. इसके 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. 48 देशों में यह वाहन निर्यात करती है. 120 मिलियन से अधिक कस्टमर्स हैं. 9000 से अधिक दुनियाभर में कस्टमर टच प्वाइंट्स यानी शोरूम हैं. 4 दशकों का मैन्युफैक्चरिंग एंड R&D एक्सपीरियंस है. Q2 का रिजल्ट शानदार रहा है. सितंबर तिमाही में ऑल टाइम हाई 10463 करोड़ का रेवेन्यू रहा था. इसके अलावा 1516 करोड़ का EBITDA और 1204 करोड़ का PAT रहा जो ऑल टाइम हाई है.
Hero Motocorp Share Price Target
Hero Motocorp का शेयर इस समय 4200 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 6245 रुपए और लो 3930 रुपए है. यह शेयर इस साल के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है. अपने हाई से यह 32-33% करेक्टेड है. मार्केट एक्सपर्ट ने अगले 1 साल के लिए 5980 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 40% अधिक है. 2024 में नेट आधार पर इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)