Banking Share to Buy: शेयर बाजार में सोमवार को मजबूत शुरुआत हुई. बाजार खुलते ही बेंचमार्क इंडेक्स नए हाई पर पहुंच गया. बाजार की इस तेजी में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank को खरीदारी के लिए चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का ग्रोथ आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. एसेट क्वॉलिटी बेहतर है. इस साल अबतक शेयर 30 फीसदी से रिटर्न दे चुका है. 

ICICI Bank: टारगेट में इजाफा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिटी ने ICICI बैंक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1464 से बढ़ाकर 1547 किया है. 20 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1338 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में प्रति शेयर 209 रुपये या करीब 16 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.

ICICI Bank: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री

सिटी का कहना है कि बिजनेस बैंकिंग, MSME, कॉरपोरेट के दम पर मिड-टीन में ग्रोथ मोमेंटम बना रह सकता है. LCR/LDR 123%/85% पर है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) रेंज-बाउंड है. बैंक की एसेट क्वॉलिटी बेहतर लेवल पर है. बैंक का फोकस कॉस्ट इफीसिएशंसी पर है. एसेट ग्रोथ के मुकाबले ऑपरेटिंग एक्सपेंसेस धीमा है. शेयर का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. 

ICICI बैंक में इस साल अबतक करीब 30 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. बीते 1 साल में शेयर करीब 40 फीसदी उछल चुका है. सोमवार को स्‍टॉक में कमजोर ओपनिंग हुई. शुरुआती कारोबार में शेयर 1.5 फीसदी टूट गया. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)