Bank Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है. बाजार का मूड-माहौल पॉजिटिव है. इस तेजी के बाजार में अगले 3 महीने के लिहाज से एसबीआई सिक्योरिटीज ने Federal Bank के शेयर में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर इस हफ्ते 195 रुपए (Federal Bank Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.  हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में इस स्टॉक ने नया ऑल टाइम हाई बनाया.

Federal Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने 193-197 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है.  अगले 3 महीने के लिहाज से 215 रुपए का टारगेट दिया गया है.  वर्तमान स्तर से यह 10 फीसदी ज्यादा है. यह एक मिड साइज प्राइवेट बैंक है जिसका कंसोलिडेटेड असेट 3 लाख करोड़ रुपए का है.

Q1 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

Federal Bank के 1504 ब्रांच  और 12015 ATMs का नेटवर्क है. मार्च 2024 के आधार पर इसका डिपॉजिट 2.1 लाख करोड़ रुपए और डिपॉजिट 2.5 लाख करोड़ रुपए है. Q1 के लिए बिजनेस अपडेट हेल्दी है. रीटेल सेगमेंट का ग्रोथ हेल्दी है जो हाई मार्जिन बिजनेस है.

वैल्युएशन के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव

असेट क्वॉलिटी और मार्जिन्स में भी सुधार की उम्मीद है. CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम श्रीनिवासन के रिटायरमेंट के बाद सर्च कमिटी सही व्यक्ति की तलाश में है. वैल्युएशन की बात करें तो FY25 के अनुमानित P/BV यानी प्राइस-टू-बुक वैल्यु के यह 1.3 मल्टीपल कारोबार कर रहा है. एक महीने में 12 फीसदी और तीन महीने में 25 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)