Bank Stock to Buy: तिमाही नतीजों के बाद प्राइवेट सेक्टर का फेडरल बैंक (Federal Bank) लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने फेडरल बैंक को 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है, बैंक की पहली तिमाही (Q1FY25) की परफॉर्मेंस दमदार रही है. बीते एक साल में शेयर करीब 50 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 

Federal Bank: ₹230 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 230 रुपये रखा है. 26 जुलाई 2024 को शेयर 198 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 16-17 फीसदी उछल सकता है. 

शुक्रवार को कारोबारी सेशन के आखिर में स्टॉक 3.15 फीसदी टूटकर 198 पर बंद हुआ. बीते एक साल में शेयर 50 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर का रिटर्न 26 फीसदी रहा है. Q1FY25 में बैंक की परफॉर्मेंस मजबूत रही है. एडवांस ग्रोथ 20.3% (YoY), डिपॉजिट ग्रोथ 19.6% रही. नेट प्रॉफिट ग्रोथ 18% (YoY) रही. 

Federal Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज का कहना है, बैंक की ग्रोथ, मार्जिन्स और एसेट क्वॉलिटी में तेजी का ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. बैंक का फोसस हाई यील्ड सेगमेंट पर बढ़ रहा है. इससे ग्रोथ के साथ मार्जिन्स में भी इजाफा हो सकता है. फेडरल बैंक ने केवीएस मनियन को नया एमडी एंड सीईओ नियुक्त किया है. उनका बिजनेस मॉडल को बूस्ट देने का ट्रैक रिकॉर्ड दमदार है. ब्रोकरेज ने फेडरल बैंक पर टारगेट 200 से बढ़ाकर 230 रुपये किया है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)