₹104 का भाव जल्द छुएगा ये Bank शेयर, खरीद लें; ग्रोथ स्टोरी पर ब्रोकरेज बुलिश
Bank Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर पर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक आगे दमदार ग्रोथ के लिए बेहतर नजर आ रहा है कैपिटल फर्स्ट के साथ मर्जर के बाद बैंक का मार्केट शेयर बढ़ा है.
Bank Stock to Buy: शेयर बाजार में जारी बुल रन के बीच कई शेयर नई तेजी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस इन पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इनमें एक स्टॉक प्राइवेट सेक्टर का बैंक IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) है. ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग (Centurm Broking) ने IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर पर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक आगे दमदार ग्रोथ के लिए बेहतर नजर आ रहा है कैपिटल फर्स्ट के साथ मर्जर के बाद बैंक का मार्केट शेयर बढ़ा है.
IDFC First Bank: ₹104 टच करेगा शेयर
सेंट्रम ब्रोकिंग ने IDFC फर्स्ट बैंक के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 104 रुपये रखा है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 88.40 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 2023 में अब तक इस बैंक शेयर का रिटर्न 45 फीसदी के आसपास रहा है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 13-14 की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा है.
IDFC First Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि कैपिटल फर्स्ट के मर्जर के बाद IDFC फर्स्ट बैंक का एडवांसेस और डिपॉजिट दोनों ही लिहाज से मार्केट शेयर बढ़ा है. बैंक को आगे ग्रोथ के लिए लंबा सफर तय करना है. मैनेजमेंट को भरोसा है कि अगले कुछ सालों में बैंक के एडवांसेस मेंदमदार ग्रोथ आ सकती है. आने वाले सालामें में बयाज दरों में कटौती की उम्मीद है. इससे फंड की लागत कम होने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में ब्याज दरों में 160bps का इजाफा हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY23-26E के दौरान NII/PPoP/PAT में 29%/33%/34% CAGR देखने को मिल सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)