Bank Stock to Buy: प्राइवेट सेक्‍टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर गुरुवार (26 अक्‍टूबर 2023) को हरे निशान में बंद हुआ. दूसरी तिमाही में बैंक को 5864 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. वैल्‍युएशन आकर्षक है. बीते 6 महीने के दौरान शेयर में 11 फीसदी के आसपास का रिटर्न है. गुरुवार को बैंक शेयर  1.89 फीसदी उछलकर 973.55 पर बंद हुआ. 

Axis Bank: 1250 अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1200 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि सितंबर तिमाही में नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन स्‍टेबल रहा है. रिटेल और कॉर्प लोन में स्लिपेज कम रही. 

जेपी मॉर्गन ने 'ओवरवेट' की रेटिंग एक्सिस बैंक के शेयर पर रखी है. टारगेट 1000 से बढ़ाकर 1100 किया है. सिटी ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 1170 रुपये का टारगेट रखा है. जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग प्राइवेट बैंक शेयर पर बनाए रखी है. टारगेट 1200 से बढ़ाकर 1250 रखा है.  नोमुरा ने 1150 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 

 

मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक पर 1150 के टारगेट के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की अर्निंग्‍स अनुमान के मुताबिक रही है. डिपॉजिट ग्रोथ सुस्‍त रही है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक्सिस बैंक को 'बाय' की रेटिंग दी है. 12 महीने के लिए टारगेट 1,130 रखा है. 

Axis Bank: कैसे रहे Q2 नतीजे

एक्सिस बैंक ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 10360 करोड़ रुपए से बढ़कर 12314 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 फीसदी उछाल के साथ 5864 करोड़ रुपए रहा. एक्सिस बैंक का शेयर 956 रुपए पर बंद हुआ. नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 3 फीसदी उछाल के साथ 12315 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.11 फीसदी रहा जो सालाना आधार पर 15 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा है.  

एक्सिस बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉपिट 12 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ 85632 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 10  फीसदी के सालाना ग्रोथ के साथ 5864 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर ग्रॉस एनपीए 77 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 1.73 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर इसमें 23 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट रही. नेट एनपीए 15 बेसिस प्वाइंट्स के सालाना और 5 बेसिस प्वाइंट्स की तिमाही गिरावट के साथ 0.36 फीसदी रहा. Q2 में एक्सिस बैंक ने 12 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें