इस सरकारी बैंक का शेयर आज 10% उछला, 45 फीसदी की और तेजी संभव, केवल 3 महीने में दिया 85 परसेंट रिटर्न
मॉर्गन स्टैनली ने Bank of India और बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए टारगेट प्राइस को अपग्रेड किया है. इसके बाद आज बैंक ऑफ इंडिया स्टॉक में 10 फीसदी की तेजी आई है. इस शेयर ने तीन महीने में 85 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली PSU बैंकों को लेकर काफी बुलिश है. उसने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि सरकारी बैंकों के प्रदर्शन में तेजी से सुधार हो रहा है. मार्जिन और लोन ग्रोथ बढ़ रहा है. अगले कुछ सालों के लिए ऑपरेशनल लेवरेज भी बेहतर रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का रिस्क रिवार्ड बेहतर है. लोन ग्रोथ में तेजी बनी रहने की उम्मीद है, जबकि क्रेडिट कॉस्ट सौम्य बना रहेगा. आज बैंक ऑफ इंडिया में अपर सर्किट लगा है और इस स्टॉक में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
बैंक ऑफ इंडिया के लिए टारगेट प्राइस क्या दिया गया?
ब्रोकरेज फर्म ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के लिए ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को भी रिवाइज किया गया है. इसके लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया गया है, जबकि ओवरवेट की रेटिंग दी गई है. सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज ने नवंबर के शुरू में इसके लिए टारगेट प्राइस को 53 रुपए से अपग्रेड कर 95 रुपए कर दिया गया था. अब इसे बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया है.
Bank of India में 10 फीसदी की तेजी
बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 95 रुपए पर पहुंच गया है. सोमवार को यह शेयर 86 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार के मुकाबले नया टारगेट प्राइस 45 फीसदी से ज्यादा है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में 12.42 फीसदी, एक महीने में 40 फीसदी और बीते तीन महीने में 85 फीसदी का बंपर उछाल आया है. इस साल अब तक 83 फीसदी की तेजी आई है. निवेशक आज की तेजी के बाद करेक्शन का इंतजार कर सही लेवल पर एंट्री ले सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए टारगेट प्राइस?
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को भी ओवरवेट की रेटिंग दी गई. इसके लिए टारगेट प्राइस 220 रुपए रखा गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा में 2.2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह शेयर 175 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले 25 फीसदी से ज्यादा है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में 5 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 32 फीसदी और इस साल अब तक 115 फीसदी का बंपर उछाल आया है.
Zee Business लाइव टीवी