Bank of India Stock to Buy: नए साल में नया पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट और एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने नए साल के पिक्स के तौर पर एक बैंक स्टॉक को चुना है. राजेश पालविया ने खरीदारी के लिए Bank of India को चुना है और इस शेयर में 1 साल के लिए खरीदारी की राय दी है. इस शेयर को 1 साल के नजरिए के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बता दें कि अलग-अलग मार्केट एक्सपर्ट नए साल के लिए कई स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दे रहे हैं. अगर आप खरीदारी और कमाई करना चाहते हैं तो यहां दांव लगा सकते हैं. 

Bank of India में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने खरीदारी के लिए बैंक ऑफ इंडिया को चुना है. उन्होंने इस शेयर पर 1 साल के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है. 1 साल के लिए इस बैंकिंग स्टॉक पर 150-165 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा 85 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी है. ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों की बढ़िया कमाई करा सकता है. 

Bank of India - Buy

CMP - 112.55

Target Price - 150/165

Stop Loss - 85

Duration - 1 साल 

Bank of India के शेयर का प्रदर्शन?

आज के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिली है. 1 जनवरी 2024 के दिन शेयर का भाव 112.55 रुपए है और एक्सपर्ट ने यहां 165 रुपए तक का टारगेट प्राइस दिया है. बीते 6 महीने में बैंक शेयर ने 45 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)