Bandhan Bank के शेयर में मिल सकता है 47% रिटर्न! स्टॉक पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंंग, देखें TGT
Bandhan Bank Share Price: बंधन बैंक में कारोबारी अपडेट के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. बंधन बैंक का शेयर अपने एक साल के हाई से करीब 20 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
Bandhan Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक ने तिमाही (Q1FY24) अपडेट जारी किया है. इसमें लोन ग्रोथ और CASA को लेकर चिंता देखने को मिली है. इस बीच, बैंक के CFO सुनील समदानी (Sunil Samdani) ने भी इस्तीफा दे दिया है. इन खबरों के बीच बुधवार (5 जुलाई) को बंधन बैंक के शेयर में दायरे में कारोबार शुरू हुआ. शुरुआती सेशन में ही शेयर 4.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. बंधन बैंक में कारोबारी हलचल के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. बंधन बैंक का शेयर अपने एक साल के हाई से करीब 20 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
Bandhan Bank: 47% आ सकता है रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने बंधन बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 340 रुपये रखा है. 4 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 231 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 47 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की लोन ग्रोथ 10 फीसदी से घटकर 7 फीसदी रह गई है. CASA भी सालाना आधार पर 3 फीसदी घटा है. इसके बीच बंधन बैंक के सीएफओ ने इस्तीफा दे दिया है. आगे यह जिम्मेदारी कौन संभालना है, ये काफी अहम होगा.
नोमुरा (Nomura) ने बंधन बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 325 रुपये रखा है. CFO का इस्तीफा और पहली तिमाही के सॉफ्ट नंबर काफी अहम हैं. लोन ग्रोथ तिमाही आधार पर 5 फीसदी घटी है, जबकि सालाना आधार पर 7 फीसदी का इजाफा है. तिमाही आधार पर डिपॉजिट ग्रोथ सपाट रही. जबकि सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. CASA डिपॉजिट 8 फीसदी (q-q) और 3 फीसदी (y-y) की गिरावट रही.
Sunil Samdani ने CFO पद से इस्तीफा
बंधन बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) सुनील समदानी ने इस्तीफा दे दिया है. बैंक में 30 सितंबर उनका आखिरी दिन होगा. बैंक ने कहा है कि उन्होंने बैंक के बाहर मौके तलाशने के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया है. समदानी बैंक के CFO के अलावा कार्यकारी प्रेसिडेंट और की मैनेजेरियल पर्सन (KMP) भी थे.
Bandhan Bank: तिमाही आंकड़े कमजोर
बंधन बैंक के पहली तिमाही (Q1FY24) के अपडेट काफी कमजोर रहे हैं. बैंक के CASA रेश्यो में लगातार गिरावट देखी जा रही है. वहीं, लोन और एडवांसेस की ग्रोथ रेट में भी की आई है.
Q1FY24 | YoY ग्रोथ (%) | QoQ ग्रोथ (%) |
लोन्स एंड एडवांसेस | 6.7 | -5.5 |
कुल डिपॉजिट | 16.6 | 0.4 |
CASA डिपॉजिट | -2.8 | -8 |
रीटेल डिपॉजिट (incl CASA) | 5.9 | 0.4 |
बल्क डिपॉजिट | 55.4 | 0.4 |
CASA रेश्यो % | 36 |
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें