Stock to Buy: बैंकिंग सेक्टर का ये दिग्गज शेयर दिलाएगा मोटा मुनाफा, ब्रोकरेज हुए बुलिश - चेक करें टारगेट
एक्सिस बैंक का फोकस AXIS 2.0 पर है, जो पूरी तरह डिजिटल बैंक है. इस बैंक का मुख्य उद्देश्य नए ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने साथ जोड़ने पर है. मंथली 11 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स और हर महीने 16 करोड़ से ज्यादा लॉग इन एक्सिस बैंक ऐप पर होता है.
मजबूत ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजार में तेजी है. बाजार नए शिखर पर है. ऐसे बाजार में क्वालिटी शेयरों में ही खरीदारी करने से तगड़ा मुनाफा बनेगा. अगर आप भी ऐसे ही शेयर की तलाश में हैं, तो घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज बैंक पर खरीदारी की राय दी है. शेयर मौजूदा स्तरों से भी तगड़ा कमाई कराने की क्षमता रखता है. यह शेयर एक्सिस बैंक (AXIS BANK SHARE PRICE) है, जो आने वाले दिनों में आपके पोर्टफोलियो की चमक को बढ़ा सकता है.
शेयरहोल्डर्स को मिलेगा तगड़ा रिटर्न
ब्रोकरेज रिपोर्ट (Brokerage Report on Axis Bank) के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से भी उछाल भरेगा. आने वाले दिनों में 1050 रुपए का स्तर भी छू सकता है. क्योंकि नए कस्टमर का बैंक के साथ जुड़ने का सिलसिला बरकरार है. डिजिटलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी में सुधार के चलते रिटेल डिस्बर्समेंट भी अच्छी है. कंपनी का फोकस भी बेहतर डिजिटल टेक्नोलॉजी पर है. इससे बैंक को फायदा मिलेगा,
एक्सिस बैंक पर ब्रोकरेज हाउसेज
ब्रोकर टारगेट (₹/प्रति शेयर)
मोतीलाल ओसवाल 1050
जेफरीज 1110
जेपी मॉर्गन 990
UBS 1030
नोमुरा 1020
ICICI सिक्योरिटीज 1130
HSBC 1075
डिजिटल बैंकिंग पर फोकस
एक्सिस बैंक का फोकस AXIS 2.0 पर है, जो पूरी तरह डिजिटल बैंक है. इस बैंक का मुख्य उद्देश्य नए ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने साथ जोड़ने पर है. मंथली 11 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स और हर महीने 16 करोड़ से ज्यादा लॉग इन एक्सिस बैंक ऐप पर होता है. बैंक का फोकस रूरल और सेमी अर्बन मार्केट पर है. क्योंकि सरकार भी इन्ही एरिया पर फोकस कर रहा कि यहां रहने वाले लोगों की आय में इजाफा हो. इसका फायदा बैंक को मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंक का मजबूत फंडामेंटल्स
मैनेजमेंट को मैट्रिक्स (consol RoE of 18%) को सस्टेन रखने का भरोसा है. साथ ही मीडियम टू लॉन्ग टर्म ग्रोथ 5-6 फीसदी रहेगी, जोकि इंडस्ट्री से बेहतर है. बैंक टेक्नोलॉजी पर बड़े पैमाने पर निवेश करने जा रहा है. बैंक 1.8 फीसदी पर ROA बनाए रखने में सक्षम है. मैनेजमेंट एसेट क्वालिटी, ग्रोथ और ROA को लेकर भी कॉन्फिडेंट है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)