Bank Stock to Buy: प्राइवेट सेक्‍टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के स्‍टॉक में शुक्रवार (24 नवंबर) को आधा फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. एनॉलिस्‍ट मीट के टेकअवेज का असर शेयर पर देखने को मिला. अच्‍छे ग्रोथ आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक के शेयर पर बुलिश हैं. उनका मानना है कि डिजिटल पर फोकस और लगातार नई टेक्‍नोलॉजी व एनॉलिटिक्‍स पर निवेश से आगे बैंक की ग्रोथ को बूस्‍ट मिल सकता है. उन्‍होंने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. नियर टर्म में वॉलेटिलिटी के बावजूद लॉन्‍ग टर्म में ग्रोथ देखने को मिल सकती है. 

Axis Bank: ₹1275 है अगला टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने एक्सिस बैंक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1275 रखा है. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 999 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 28 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. बीते एक साल में शेयर करीब 14 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि डिजिटल इनीशिएटिव्‍स पर फोकस है. इसे लगातार मजबूती मिल रही है. मौजूदा स्‍ट्रक्‍चर में बैंक की कैपिटल जुटाने की कोई योजना 

CLSA ने एक्सिस बैंक पर 1200 के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. बैंक का जोर पार्टनरशिप और फ्रैंचाइजी पर है. भारत बैंकिंग से बैंक को अच्‍छी ग्रोथ आ सकती है. डिपॉजिट पर भी बैंक पर फोकस है. ब्रोकरेज बैंक की डिजिटल सर्विसेज पर बुलिश है. टेक्‍नोलॉजी और एनॉलिटिक्‍स पर बैंक लगातार निवेश कर रहा है. जेफरीज ने 1250 के लक्ष्‍य के साथ एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. HSBC ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही 1200 का लक्ष्‍य रखा है.  

नुवामा ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,130 रुपये रखा है. मोतीलाल ओसवाल ने प्राइवेट बैंक पर 1,150 के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने 1,222 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह एक्सिस बैंक पर बनाए रखी है. 

दूसरी तिमाही में दमदार थे नतीजे 

एक्सिस बैंक ने सितंबर तिमाही के नतीजे दमदार रहे. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 10360 करोड़ रुपए से बढ़कर 12314 करोड़ रुपए (YoY) रही. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 फीसदी उछाल के साथ 5864 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 3 फीसदी उछाल के साथ 12315 करोड़ रुपए रही.

दूसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.11 फीसदी रहा जो सालाना आधार पर 15 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा है.  ऑपरेटिंग प्रॉपिट 12 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ 85632 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 10  फीसदी के सालाना ग्रोथ के साथ 5864 करोड़ रुपए रहा. वहीं, नेट एनपीए 15 बेसिस प्वाइंट्स के सालाना और 5 बेसिस प्वाइंट्स की तिमाही गिरावट के साथ 0.36 फीसदी रहा.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)