Stocks to Buy: एविएशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडिगो (Interglobe Aviation) के शेयर में शुक्रवार को 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. शेयर आगे और अच्छा मूवमेंट दिखा सकता है. दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्युरिटीज (Kotak Securities) इंटरग्लोब एविएशन पर बुलिश है और टारगेट में 12 फीसदी का इजाफा किया है. बीते एक साल में यह शेयर 80 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 

Indigo: ₹5700 नया टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोटक सिक्योरिटीज की Interglobe Aviation पर Buy की रेटिंग बरकरार है. लक्ष्य 5100 से बढ़ाकर 5700 रुपये प्रति शेयर किया है. 7 जून 2024 को शेयर 4364 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से शेयर करीब 30 फीसदी का जोरदार उछाल दिखा सकता है. 

Indigo: ब्रोकरेज की राय 

कोटक सिक्योरिटीज का कहना है, आगे मार्जिन में इजाफा हो सकता है. FY27 में मुनाफे में बढ़त की उम्मीद है. हालांकि FY25 में घाटे की उम्मीद है. FY26 से इंडिगो एयरलाइन सेक्टर को मुनाफे में योगदान देगा. एयरलाइन सेक्टर के फ्लीट में 12% ग्रोथ की उम्मीद है. लागत में बढ़ोतरी के मुताबिक आय में बढ़ोतरी नहीं हुई है. FY27 के लिए यील्ड के अनुमान को 1-2% से बढ़ाया है. कंपनी का 20x का 2 साल का फार्वर्ड PE है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)