Auto Stocks to Buy: साल 2023 में अपने पोर्टफोलियो में अगर ऑटो स्‍टॉक्‍स को शामिल करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्‍छा मौका है. ऑटो सेल्‍स के नंबर आने के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने चुनिंदा ऑटो शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑटो कंपनियों की वॉल्‍यूम ग्रोथ में आगे तेजी देखने को मिल सकती है. रिसर्च फर्म ने जिन ऑटो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है, उनमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स शामिल है. इन शेयरों में आगे मौजूदा भाव से करीब 34 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.

Tata Motors 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 500 रुपये रखा है. 4 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 385.75 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में करीब 30 फीसदी का रिटर्न आगे देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्‍त र्वा 2023 में कंपनी का M&HCV वॉल्‍यूम में ग्रोथ करीब 26 फीसदी रहने का अनुमान है. LCVs के लिए वॉल्‍यूम ग्रोथ 20 फीसदी रहने का अनुमान है. इसी तरह PVs सेगमेंट की वॉल्‍यूम ग्रोथ 42 फीसदी रह सकती है. कुल मिलाकर वित्‍त वर्ष 2023 में टोटल वॉल्‍यूम ग्रोथ 32 फीसदी रहने का अनुमान है. टाटा मोटर्स का शेयर 7.2x FY23E/4x FY24E EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है. 500 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह है.

Maruti Suzuki 

मोतीलाल ओसवाल ने मारुति सुजुकी पर 11,250 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 4 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 8,419 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 34 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्‍त वर्ष 2023 में वॉल्‍यूम ग्रोथ में सालाना आधार पर करीब 21 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. स्‍टॉक 35.5x/22.2x FY23E/FY24E अर्निंग्‍स पर ट्रेड कर रहा है. शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार है. 

Eicher Motors

मोतीलाल ओसवाल ने आयशर मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4,150 रुपये रखा है. 4 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 3,216 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 29 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. ब्रोकेरज हाउस का कहना है कि FY23E में रॉयल एनफील्‍ड RE की वॉल्‍यूम ग्रोथ 44 फीसदी रहने का अनुमान है. हालांकि, अनुमान में कमी आने का रिस्‍क है. VECV में चालू वित्‍त वर्ष में 35 फीसदी वॉल्‍यूम ग्रोथ का अनुमान है. स्‍टॉक 29.7x/20.2x FY23E/FY24E कंसा EPS पर ट्रेड कर रहा है. शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें