AU Small Finance Bank के शेयर में गुरुवार को 1.6 फीसदी की तेजी रही और यह 715 रुपए पर बंद हुआ. इस बैंक ने बुधवार को Q2 अपडेट्स भी जारी किया जिसमें डिपॉजिट और एडवांस में शानदार ग्रोथ दिखा. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने इस स्टॉक को लेकर ओवरवेट की रेटिंग दी है और 30 फीसदी के अपसाइड का टारगेट दिया है.

Q2 अपडेट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में सालाना आधार पर टोटल डिपॉजिट्स में 30 फीसदी और तिमाही आधार पर 9 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह आंकड़ा 75743 करोड़ रुपए का रहा. ग्रॉस एडवांस में सालाना आधार पर 24 फीसदी और तिमाही आधार पर 2 फीसदी की तेजी रही. यह आंकड़ा 65029 करोड़ रुपए रहा.

कॉस्ट ऑफ फंड बढ़ गया है

30 सितंबर 2023 के आधार पर CASA (करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) रेशियो 33.9 फीसदी रहा जो एक साल पहले 42.3 फीसदी था.  CASA डिपॉजिट 25666 करोड़ रुपए रहा. Q2 में ऐवरेज कॉस्ट ऑफ फंड 12 बेसिस प्वाइंट्स के साथ 6.70 फीसदी रहा. FY24 की पहली छमाही में यह 6.64 फीसदी रहा. 

AU Small Finance Bank Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस बैंक के लिए 925 रुपए का टारगेट दिया है और ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि AUM का ग्रोथ तिमाही आधार पर 5 फीसदी रहा.  ऐवरेज कॉस्ट फंड बढ़ गया है. बता दें कि जुलाई में ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट प्राइस को 965 रुपए रखा था. इसबार इसे घटाया गया है.

AU Small Finance Bank Share Price History

AU Small Finance Bank  का शेयर 715 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 795 रुपए है जो इसने 29 मई को बनाया था. एक महीने में शेयर फ्लैट रहा है. तीन महीने के आधार पर रिटर्न माइनस 7 फीसदी है. इस साल अब तक केवल 9 फीसद का रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न 17 फीसदी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें