60 से ज्यादा देशों में पेंट बेचने वाली कंपनी का खरीदें शेयर, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, Q3 में हुआ ₹1475 करोड़ का मुनाफा
एक्सचेंज फाइलिंग में एशियन पेंट्स ने बताया कि Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा लगभग 35% के उछाल के साथ 1475 करोड़ रुपए रहा. कुल बिक्री में 5.4 फीसदी उछाल दर्ज की गई, जोकि 9075 करोड़ रुपए रही.
शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल दर्ज की जा रही. नतीजों के चलते जोरदार स्टॉक एक्शन भी है. ऐसा ही एक शेयर पेंट सेक्टर का है, जिसका कारोबार 60 से ज्यादा देशों में है. हम बात कर रहे हैं भारत की सबसे बड़ी पेंट बनाने वाली कंपनी एशियन पेंट्स की, जिसने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. उसके बाद शेयर में हल्का करेक्शन देखने को मिल रहा. हालांकि, ब्रोकरेज शेयर पर भरोसा जता रहे. साथ ही अपसाइड का टारगेट दिया है.
Asian Paints पर ब्रोकरेज स्ट्रैटेजी
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने एशियन पेंट्स के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 4020 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर पर जारी ताजा रिपोर्ट में HSBC ने कहा कि डिकॉरेटिव वॉल्युम ग्रोथ दिसंबर तिमाही में मजबूती के साथ 12 फीसदी रही. इसकी वजह मजबूत फेस्टिव डिमांड रही. कंपनी ने कहा कि आगे भी वॉल्युम ग्रोथ के दमदार आउटलुक है. Macquarie ने भी Asian Paints पर Outperform की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 4000 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
Asian Paints Q3 Results
एक्सचेंज फाइलिंग में एशियन पेंट्स ने बताया कि Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा लगभग 35% के उछाल के साथ 1475 करोड़ रुपए रहा. कुल बिक्री में 5.4 फीसदी उछाल दर्ज की गई, जोकि 9075 करोड़ रुपए रही. कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 27.6% उछाल के साथ 2056 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन भी 390 बेसिस प्वाइंट्स सुधरकर 22.6% पर पहुंच गई है.
विदेश में कैसा रहा कारोबार?
Asian Paints के CEO और MD अमित सिंजल ने कहा कि दिसंबर तिमाही में हेल्दी ग्रोथ रही, जिसे फेस्टिव सीजन का सपोर्ट मिला. तिमाही के अंतिम समय में मांग में थोड़ी कमजोरी आई है. इंटरनेशनल बिजनेस में मिडिल ईस्ट और अफ्रीका रीजन का ग्रोथ हेल्दी रहा है. होम डेकोर सेगमेंट का ग्रोथ बेहतर है. लग्जरी प्रोडक्ट्स ग्रोथ का फायदा मार्जिन में मिला.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)