खबरों के दम पर इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, देखें शेयरों की लिस्ट; इंट्राडे के लिए कर लें तैयारी
शेयर बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स खबरों के चलते फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में Asian Paints, HDFC AMC, Voltas, Kotak Mahindra Bank, HAL, IRB INFRA समेत अन्य के शेयर शामिल हैं.
शेयर बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स खबरों के चलते फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में Asian Paints, HDFC AMC, Voltas, Kotak Mahindra Bank, HAL, IRB INFRA समेत अन्य के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा बल्क डील और अन्य खबरों के चलते एक्शन दिखा सकते हैं. आज ट्रेडिंग से पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें.
PTC Industries- Company to be listed on NSE
Ex Date:
Asian Paints- Final Dividend Rs 21.25
HDFC AMC- Dividend Rs 48
Voltas- Final Dividend Rs 4.25
Indian Hotel- Final Dividend Rs 1
IKIO Lighting- Final subscription data
Total 67.75x
Retail 14.31x
QIB 163x
NII 65.4x
KOTAK MAHINDRA BANK LTD
कोटक महिंद्रा बैंक में आज होगी ब्लॉक डील
`1792.18-`1886.50/शेयर पर ब्लॉक डील
(upto 5% discount)
3.3 Cr शेयरों की ब्लॉक डील
कनाडा पेंशन फंड 1.6% हिस्सेदारी `6220 करोड़ में बेचेगा
कनाडा पेंशन फंड की बैंक में 4.6% हिस्सेदारी
Abott, Alembic, Mankind, Zydus, Torrent, Alkem Labs
- सरकार ने तय किए 18 नए फॉर्मूलेशन की सीलिंग प्राइस
-सस्ती हुई कुछ और दवाएं
- 23 दवाओं की रीटेल कीमत पर कैपिंग
- कंपनियां इसके अलावा सिर्फ जीएसटी ही ले सकेंगी अगर उन्होंने पे किया है
- 15 दिनों में सभी Stakeholders यानी Retailers, Stockists को देनी होगी कीमतों में बदलाव की जानकारी
- आदेश का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर Essential Commodities Act के तहत कार्रवाई
- NPPA ने जारी किया नोटीफिकेशन
- स्किन इंफेक्शन, दर्द, बुखार, आंख, ग्लूकोमा, कान, एंटीबॉयोटिक्स, हार्ट समेत कई अहम इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं
IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS LTD
Toll Revenue for May 2023
टोल कलेक्शन 20% बढ़ा (YoY)
टोल कलेक्शन `343.5 Cr से बढ़कर `411.1 Cr (YoY)
Hindustan Aeronautics Ltd
-27 जून को बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर विचार
BIOCON LTD
-जर्मन अथॉरिटी से बेंगलुरु फैसिलिटी को GMP कंप्लायंस सर्टिफिकेट मिला
-EU GMP की जांच इसी साल फरवरी में हुई थी, इसके बाद जर्मन ऑथोरिटी ने कंप्लायंस जारी किया
Brokerages in Focus
सेबी ने क्लाइंट फंड अपस्ट्रीमिंग पर सर्कुलर जारी किया
1 जुलाई से अपस्ट्रीमिंग का सर्कुलर लागू होगा
क्लाइंट के बचे फंड को ब्रोकर अपने पास नहीं रख सकेंगे
कारोबारी दिन के अंत में क्लाइंट के बचे पैसे क्लियरिंग को भेजना होगा
बैंक FD, MF की ओवरनाइट स्कीम बनाकर क्लियरिंग के पास प्लेज होगा
अगर इसके बाद भी क्लाइंट का पैसा बचे तो क्लियरिंग में ट्रांसफर होगा
निवेशकों के फंड की हिफाजत के लिए सेबी बोर्ड ने मंजूर किए थे नियम
Advanced Enzyme Technologies Ltd
-प्रोमोटर अथर्व ग्रीन इकोटेक ने 32,900 शेयर बेचे
-हिस्सेदारी 0.42% से घटकर 0.39% की हो गई
-6 और 7 June को शेयर बेचे गए
Bulk Deals
Snowman Logistics
Promoter, GATEWAY DISTRIPARKS bought 14 lakh (0.84) shares at 43.32 per share.
Yesterday also Promoter bought 11 lakh (0.65%) shares at 40.02 per share.
In the past 2 days the promoter has bought 25 Lakh shares. (1.50%)
After this purchase, the promoter stake increased to 41.75% from 40.25%.
United Drilling
ASHISH KACHOLIA sold 1,58,390 share at 190.49 per share