Ashoka Buildcon Share Price Target: 14 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और निफ्टी 25200 के ठीक नीचे बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोरी के मिल रहे हैं. ऐसे में शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी देखी जा सकती है. ट्रेडर्स को इस समय स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से  हाईवे बनाने वाली दिग्गज कंपनी Ashoka Buildcon और Control Print Ltd  को चुना है.

Ashoka Buildcon Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ashoka Buildcon फॉर्च्यून 500 की कंपनी है. यह हाइवे का निर्माण करने वाली देश की लीडिंग कंपनी है. करीब 3 दशकों का अनुभव है और देश के 20 से अधिक राज्यों में प्रोजेक्ट को इसने एग्जीक्यूट किया है. यह शेयर 237 रुपए के स्तर पर मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. शॉर्ट टर्म के लिए 255 रुपए का टारगेट और 225 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. हाल ही में कंपनी के मुंबई BMC से बड़ा ऑर्डर मिला है. पिछले 14 सालों में कंपनी ने 9 बार सितंबर के महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

1-2 महीने में करनी है कमाई? खरीद लें ये 2 Stocks

6 लाख करोड़ की FMCG कंपनी का शेयर पहुंचेगा ₹600 के पार, निवेशकों की होगी चांदी

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)