Ashish Kacholia ने पोर्टफोलियो में शामिल किया ये रिटेल शेयर, Q2 में खरीदी 14.56 लाख इक्विटी; 52 हफ्ते के हाई पर स्टॉक
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में रिटेल सेक्टर के अरविंद फैशंस लिमिटेड (Arvind Fashions Limited) को शामिल किया है.
Ashish Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में रिटेल सेक्टर के अरविंद फैशंस लिमिटेड (Arvind Fashions Limited) को शामिल किया है. कचोलिया ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी में 1.10 फीसदी हिस्सेदारी (14.56 लाख इक्विटी शेयर) खरीदी है. इस साल अब तक इस शेयर में निवेशकों को 26 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. 27 अक्टूबर 2022 को शेयर ने BSE पर 52 हफ्ते का हाई (373 रुपये) बनाया है. आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
Q2FY23 में खरीदे 14.56 लाख शेयर
BSE पर उपलब्ध कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY23) में अरविंद फैशंस लिमिटेड (Arvind Fashions Limited) में 1.10 फीसदी नई हिस्सेदारी (14,56,054 इक्विटी शेयर) खरीदी है.
अरविंद फैशंस लिमिटेड का शेयर पिछले एल साल में करीब 12 फीसदी और 2022 में अब तक 26 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. अपने 52 हफ्ते के लो से यह स्टॉक करीब 57 फीसदी रिकवर हो चुका है. BSE पर 26 मई 2022 को शेयर ने 218.40 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था. गुरुवार (27 अक्टूबर 2022) के शुरुआती सेशन में शेयर ने 52 हफ्ते का हाई बनाया.
आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 42 शेयर
सितंबर 2022 तक की कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 42 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की मौजूादा नेटवर्थ 1,772.0 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)