E2E Networks Share Price: शेयर बाजार की गिरावट के बीच कुछ ऐसे शेयर हैं, जो ताबड़तोड़ तेजी दिखा रहे हैं. बिजनेस अपडेट के चलते शेयरों में जबरदस्त एक्शन दिख रहा है. आज मंगलवार को E2E Networks Ltd के शेयरों में ऐसा ही कुछ हुआ. क्लाउड सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया. अब दिग्गज कंपनी L&T की ओर से इस कंपनी में स्ट्रैटेजिक निवेश करने के फैसले के बाद यहां इतनी तेजी देखी गई. शेयर 5% की तेजी के साथ 4,977 रुपये प्रति शेयर पर फ्रीज़ था. कल ये 4,740 रुपये पर क्लोज हुआ था. 

L&T ने किया स्ट्रेटेजिक निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Larsen & Toubro ने E2E Networks में स्ट्रेटेजिक निवेश किया है. कंपनी 1,407 करोड़ में इसका 21% हिस्सा खरीदेगी. प्रेफरेंशियल इशू के जरिये हिस्सा खरीदा जाएगा. ये डील दो चरणों में होगी. पहले चरण में E2E Networks 3,622/शेयर के भाव पर 29.79 लाख शेयर्स L&T को जारी करेगी. कल शाम की क्लोजिंग से 24% डिस्काउंट पर शेयर जारी किये जाएंगे. 1079 करोड़ में L&T 15% हिस्सा खरीदेगी. दूसरे चरण में L&T E2E के प्रमोटर तरुण दुआ से 6% हिस्सा 328 करोड़ में खरीदेगी. 2,750/शेयर के भाव पर शेयर खरीदे जाएंगे, जोकि कल शाम की क्लोजिंग से 43% डिस्काउंट पर हैं.

क्या करती है E2E Networks?

कंपनी का CPU और GPU-सम्बंधित क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म्स का कारोबार है. कस्टमर्स को बड़े पैमाने पर AI कामकाज करने के लिए सपोर्ट सिस्टम प्रोवाइड कराते हैं. कंपनी के पास 3,000 से ज्यादा ग्राहक हैं. NVIDIA, Intel, AMD, Microsoft और Dell के साथ पार्टनरशिप है. FY24 में 94 करोड़ की आय रही थी. कंपनी NSE के SME सेगमेंट में लिस्टेड है. आशीष कचोलिया की कंपनी में 1% हिस्सेदारी है.

क्यों किया L&T ने निवेश?

कंपनी ने भारत में AI सम्बंधित सर्विसेज देने के लिए निवेश करने का फैसला किया है. E2E की क्लाउड सेवाएं L&T अपने डाटा सेंटर कारोबार के साथ इंटिग्रेट करेगी. कंपनीज और स्टार्टअप्स के लिए AI सर्विस आसान करने का लक्ष्य है. L&T माइनॉरिटी शेयरहोल्डर के रूप में कंपनी के साथ बनी रहेगी.

E2E Networks के स्टॉक में एक्शन

E2E Networks के शेयरों की परफॉर्मेंस जबरदस्त रही है. शेयर पिछले 5 दिनों में 21% से ज्यादा चढ़ा है. वहीं, 1 महीने में इसमें 70% की तेजी आई है. 1 साल में शेयर 850% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है. वहीं, अकेले इसी साल 620% तक का रिटर्न मिला है. पिछले 5 सालों में शेयर 3,368% रिटर्न दे चुका है. अप्रैल 2022 में इसकी लिस्टिंग हुई थी, जिन निवेशकों ने इसके शेयरों में तब निवेश किया होगा तो उन्हें हर शेयर पर 4,800 रुपए की कमाई हुई होगी.