Ashish Kacholia Portfolio: दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में डीलिंक इंडिया लिमिटेड (D Link India Limited) को शामिल किया है. कचोलिया ने सितंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी में 3.34 फीसदी हिस्‍सेदारी (11.86 लाख इक्विटी शेयर) खरीदी है. आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.

सितंबर 2022 तिमाही में खरीदे 11.86 लाख शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्‍ध कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY23) में डीलिंक इंडिया लिमिटेड (D-Link India Limited) में 3.34 फीसदी नई हिस्सेदारी (11,86,350 इक्विटी शेयर) खरीदी है.

डी-लिंक इंडिया ताइवान की कंपनी डी-लिंक कॉरपोरेशन की इकाई है. यह भारत की सबसे बड़ी नेटवर्किंग कंपनियों में से एक है. कंपनी भारत और SAARC क्षेत्र में नेटवर्किंग प्रोडक्‍ट्स की मार्केटिंग एंड डिस्ट्रिब्‍यूशन करती है. डी-लिंक इंडिया लिमिटेड NSE और BSE पर लिस्‍टेड है. डीलिंक इंडिया के पूरे भारत में 13 ब्रांच ऑफिस हैं. साथ ही साथ कंपनी के पास अपना स्‍टेट ऑफ द आर्ट सर्विस सपोर्ट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर है. 

5 साल में निवेशकों के पैसे हुए डबल

डीलिंक इंडिया लिमिटेड एक मल्टीबैगर शेयरों में से एक है. पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 142 रुपये से बढ़कर 248 रुपये हो गया. यानी, निवेशकों को 74 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला. इस साल अब तक यह शेयर 34 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. वहीं, बीते 5 साल के दौरान स्‍टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो इसमें निवेशकों का पैसा डबल हो गया है. इस दौरान शेयर, 122 रुपये से बढ़कर 248 रुपये तक पहुंच गया. यानी, निवेशकों को 103 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला. 

आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 42 शेयर

सितंबर 2022 तक की कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 42 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की मौजूदा नेटवर्थ 1,772 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)