Ashish Kacholia ने इस मल्टीबैगर पर लगाया नया दांव, Q3 में खरीदे 11 लाख शेयर; 5 साल में दे चुका है 900% रिटर्न
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया ने दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर की कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड (Goldiam International Ltd) पर नया दांव खेला है. कचोलिया ने इस कंपनी में 1.01 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है.
Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर की कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड (Goldiam International Ltd) पर नया दांव खेला है. कचोलिया ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान इस कंपनी में 1.01 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. गोल्डियम इंटरनेशनल का शेयर 1 महीने में 20 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
Q3FY23: Goldiam International में नई खरीदारी
आशीष कचोलिया ने दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान Goldiam International में नई खरीदारी की है. कंपनी की ओर से BSE पर जारी अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने गोल्डियम इंटरनेशनल में 1.01 फीसदी हिस्सेदारी (11,02,527 इक्विटी शेयर) खरीदी हैं. 12 जनवरी 2023 को इनकी मार्केट वैल्यू 18.1 करोड़ रुपये रही. यह कंपनी हीरे जड़ित सोने और चांदी की ज्वैलरी की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स में है.
Goldiam International: 5 साल में 900% रिटर्न
गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों की परफॉर्मेंस देखें को यह मल्टीबैगर रहा है. बीते 5 साल साल में स्टॉक का रिटर्न 897 फीसदी रहा है. यानी, अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाया होगा, तो आज उसकी कुल वैल्यू करीब 10 लाख रुपये है. बीते 1 महीने में शेयर का रिटर्न करीब 21 फीसदी रहा है.
आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 44 शेयर
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 44 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की 12 जनवरी 2023 को नेटवर्थ 1,864.1 करोड़ रुपये से ज्यादा रही.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें