Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान स्‍पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी फिनोटेक्‍स केमिकल लिमिटेड (Fineotex Chemical Ltd) में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. कचोलिया की स्‍टॉक में होल्डिंग बढ़कर 2.82 फीसदी हो गई है. फिनोटेक्‍स केमिकल का शेयर निवेशकों के लिए रिटर्न मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते दो साल में इस स्‍माल कैप स्‍टॉक में अभी तक का रिटर्न करीब 280 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.

Fineotex Chemical में बढ़ाया स्‍टेक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष कचोलिया ने मार्च 2023 तिमाही में Fineotex Chemical में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. कंपनी की ओर से BSE पर जारी जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया की फिनोटेक्‍स केमिकल में हिस्‍सेदारी बढ़कर 2.82 फीसदी (31,24,072 इक्विटी शेयर) हो गई है. दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान उनकी कंपनी में होल्डिंग 2.64 फीसदी (29,24,072 इक्विटी शेयर) थी. फिनोटेक्‍स केमिकल स्‍पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है. यह 1979 से भारतीय बाजार में कारोबार कर रही है. कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है.

Fineotex Chemical: 2 साल में 280% रिटर्न 

Fineotex Chemical के शेयरों की परफॉर्मेंस देखें को बीते एक साल में बाजार की उठापटक के बावजूद निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है. बीते, 2 साल  में शेयर का रिटर्न 283 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. 16 अप्रैल 2021 को शेयर का भाव 63.50 रुपये था. जबकि, 5 साल की परफॉर्मेंस देखें को शेयर ने 195 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 13 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 243.5 रुपये पर बंद हुआ था. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2,689 करोड़ रुपये रहा.

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में 43 शेयर

ट्रेंडलाइन पर मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में अभी तक के अपडेट के मुताबिक, दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में 43 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 1,780.4 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)