दौड़ने को तैयार ये 5 क्वॉलिटी शेयर, 34% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Top- 5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म ने एंटिक (Antique) ने ऐसे 5 क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें ICICI Bank, HCL Tech, Maruti Suzuki, SBI Life Insurance, Mphasis शामिल है.
Top- 5 Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत हैं. इसका असर आज (30 अप्रैल) घरेलू बाजार पर देखने को मिल सकता है. मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच क्वॉलिटी शेयरों में लंबी अवधि का नजरिया अच्छा मुनाफा करा सकता है. घरेलू बाजार में रिजल्ट सीजन भी चल रहा है. नतीजों के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ने एंटिक (Antique) ने ऐसे 5 क्वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें ICICI Bank, HCL Tech, Maruti Suzuki, SBI Life Insurance, Mphasis शामिल है. इन स्टॉक्स में 34 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
ICICI Bank
ICICI Bank स्टॉक पर Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1300 रुपये प्रति शेयर दिया है. 29 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1156 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
HCL Tech
HCL Tech स्टॉक पर Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1600 रुपये प्रति शेयर दिया है. 29 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1,388 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Maruti Suzuki
Maruti Suzuki स्टॉक पर Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 14761 रुपये प्रति शेयर दिया है. 29 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 12698 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
SBI Life Insurance
SBI Life Insurance स्टॉक पर Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1910 रुपये प्रति शेयर दिया है. 29 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1422 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Mphasis
Mphasis स्टॉक पर Antique ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 3,000 रुपये प्रति शेयर दिया है. 29 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 2348 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)