Winner Stock: 1-2 साल में 'रॉकेट' बनेगा ये Pharma Stock, Anil Singhvi ने 70% तक अपसाइड के दिए टारगेट
Anil Singhvi Winner Stock: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने लॉन्ग टर्म के लिए आरती फार्मालैब्स (Aarti Pharmalabs) को विनर स्टॉक (Winner Stock) के तौर पर चुना है.
Anil Singhvi Winner Stock
Anil Singhvi Winner Stock
Anil Singhvi Winner Stock: सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार (29 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजारों में सुस्त शुरुआत हुई. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में लॉन्ग टर्म के लिए चुनिंदा शेयरों में खरीदारी का मौका बन रहा है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने लॉन्ग टर्म के लिए आरती फार्मालैब्स (Aarti Pharmalabs) को विनर स्टॉक (Winner Stock) के तौर पर चुना है. इस शेयर में हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करनी है. अगले 1-2 साल के नजरिए से शेयर में खरीदारी करनी है.
Aarti Pharmalabs: 1-2 साल के टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने विनर स्टॉक में आरती फार्मालैब्स (Aarti Pharmalabs) को चुना है. इस स्टॉक को अगले 1-2 साल में अपने पोर्टफोलियो में रखें. इस स्टॉक को 800, 950 और 1100 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करनी है.
Aarti Pharmalabs: क्या है बिजनेस
कंपनी जेनरेजिक API और इंटरमीडिएटव्स के बिजनेस में है. Xanthine डेरिवेटिव्स मैन्युफैक्चर करती है. CDMO/CMO सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है. कॉन्ट्रैक्टमैन्युफैक्चरिंग करती है. Xanthine में कंपनी का ग्लोबल मार्केट शेयर 15-20 फीसदी है. कंपनी में लगातार घरेलू फंड्स का हिस्सा बढ़ रहा है. जून में DIIs ने हिस्सा 9.97 फीसदी से बढ़ाकर 11.47 फीसदी किया है.
Aarti Pharmalabs: क्यों है पसंद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अनिल सिंघवी का कहना है, मैनेजमेंट की तरफ से गाइडेंस मजबूत है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का CDMO/CMO बिजनेस से आय में 25-30 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. साथ ही 25-30 कैपेसिटी एक्सपेंशन पर भी काम चल रहा है. यानी, कैपेक्स लगातार कर रहे हैं, जिससे इनकी फ्यूचर ग्रोथ भी बरकरार रहे. वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स और हाई मार्जिन प्रोडक्ट्स पर कंपनी का फोकस है. ये फार्मा सेक्टर का स्टॉक है. अंडरओन्ड है. अब तक लोगों की नजर कम रही है. ये शेयर आगे कमाल करने की कोशिश कर सकता है. इस पर भरोसा करके खरीदारी कर सकते हैं. हर 10 फीसदी की गिरावट पर SIP करनी है.
09:41 AM IST