Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Infosys Ltd. ने गुरुवार को अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इन्फोसिस के आईटी स्पेस में अभी तक के सबसे अच्छे नतीजे रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी के ADR में भी उछाल दर्ज हुई है. इसके बाद इस शेयर में और तेजी देखी जा सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी शेयरों में अभी मंदी नहीं आएगी, यहां अभी आपको Buy on Dips की स्ट्रैटेजी लेकर चलनी है. उन्होंने Infosys के स्टॉक पर सुपर बुलिश राय भी दी. उन्होंने स्टॉक के लिए नए टारगेट दिए हैं. 

Buy Infosys Futures:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Infosys के फ्यूचर्स में खरीदारी करके चलने की सलाह है. आपको स्टॉक प्राइस 1790 रुपये पर रखना है. टारगेट प्राइस 1825, 1840, 1855 रुपये पर रखकर चलना है. कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं. मुनाफे और आय दोनों में ही बढ़ोतरी हुई है. अनुमान से भी बेहतर नतीजों के अलावा एक अच्छी खबर ये भी है कि कंपनी मैनेजमेंट ने गाइडेंस भी बेहतरीन दिया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी जल्द ही बायबैक की घोषणा कर सकती है. इस शेयर में आपको हर गिरावट पर खरीदारी करके चलनी है.

स्टॉक पर ब्रोकरेजेज की ओर से भी मजबूत राय आती दिख रही है. Jefferies ने इसपर BUY की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस को 1630 से बढ़ाकर 2040 कर दिया है. वहीं, Bernstein ने Outperform की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस को 1650 से बढ़ाकर 2100 कर दिया है.

कैसे रहे Infosys के नतीजे

Infosys का कंसोलिडेटेड मुनाफा 6,368 करोड़ रुपये पर रहा, अनुमान 6,300 करोड़ का लगाया गया था. हालांकि, तिमाही दर तिमाही देखें तो कंसो मुनाफा 7969 करोड़ से घटकर 6368 करोड़ पर आया है. कंसो आय 39,315 करोड़ पर दर्ज हुआ है, अनुमान 38,900 करोड़ का था. पिछली तिमाही में ये 37,923 करोड़ पर था. EBIT यानी कामकाजी मुनाफा 8288 करोड़ दर्ज हुआ है, जो कि 7925 करोड़ के अनुमान से ज्यादा है. तिमाही दर तिमाही भी इसमें वृद्धि हुई है. पिछली तिमाही में ये 7621 करोड़ पर था. मार्जिन 20.4% के अनुमान से 21.1% (QoQ) ऊपर आया है. कंपनी ने FY25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 3-4% कर दिया है.