Anil Singhvi's Strategy: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिले हैं. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) और  डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) न्यूट्रल हैं. सेंटीमेंट्स  भी न्यूट्रल है. हालांकि ट्रेंड पॉजिटिव है. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है. उनका कहना है कि ट्रेंड पॉजिटिव है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइए जानते हैं 13 अक्टूबर 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी की कमाई का मंत्र...

कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल: न्यूट्रल

FII: न्यूट्रल

DII: न्यूट्रल

F&O: न्यूट्रल

सेंटीमेंट: न्यूट्रल

ट्रेंड: पॉजिटिव

अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 13 अक्टूबर 2022 के लिए स्ट्रैटेजी

निफ्टी के लिए 16950-17025 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 16750-16850 खरीदारी का मजबूत जोन

निफ्टी के लिए 17175-17250 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 17275-17325 प्रॉफिट बुकिंग का जोन

बैंक निफ्टी के लिए 38725-38800 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 38500-38650 खरीदारी का मजबूत जोन

बैंक निफ्टी के लिए 39225-39300 ऊपरी जोन, इसके ऊपर  39550-39600 मुनाफावसूली का जोन

निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 17075, 17025, 17000, 16950, 16900, 16850

निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 17150, 17175, 17225, 17250, 17275, 17325

बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 38950, 38800, 38725, 38650, 38600, 38500

बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 39175, 39225, 39300, 39500, 39550, 39600

FIIs Index Long at 19% Vs 15%

PCR at 0.95 Vs 0.72

BankNifty PCR at 0.99 Vs 0.72

India VIX down by 1.5% at 20.18

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए

निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 16925 और क्लोजिंग  SL 16800

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 38600

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन के लिए

निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 17200 और क्लोजिंग SL 17325

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 39300

नई पोजीशन-

निफ्टी 16950-17025 की रेंज में खरीदें-

SL 16850 Tgt 17075, 17125, 17175, 17225, 17250, 17275

निफ्टी 17200-17275 की रेंज में बेचें-

SL 17350 Tgt 17125, 17075, 17025, 17000, 16950, 16900, 16850

नई पोजीशन-

बैंक निफ्टी 38600-38800 की रेंज में खरीदें-

SL 38475 Tgt 38950, 39100, 39175, 39225, 39300, 39500, 39550

बैंक निफ्टी 39500-39600 की रेंज में बेचें-

SL 39700 Tgt 39300, 39225, 39175, 39100, 38950, 38800, 38725, 38600