Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार के मूड-माहौल में सुधार देखा जा रहा है. लगातार चौथे हफ्ते बाजार में तेजी रही. हालांकि, ग्लोबल मार्केट के संकेत कमजोरी के हैं. अमेरिकी डाओ जोन्स 2020 के बाद पहली बार लगातार 7 दिनों से निगेटिव बंद हो रहा है. बुधवार को फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट पर फैसला लिया जाएगा जो काफी महत्वपूर्ण है. FII बिकवाली और खरीदारी, दोनों कर रहे हैं. ऐसे बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए कुछ स्टॉक्स बताए हैं.

गैस कंपनियों के शेयर पर करें फोकस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैस की कीमत में 2 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. यह गैस कंपनियों के लिए पॉजिटिव न्यू है. ऐसे में ट्रेडर्स आज Gujarat Gas, IGL, MGL पर फोकस करें. इन स्टॉक्स में 2-4% की तेजी आ सकती है. फिलहाल कोई टारगेट नहीं दिया गया है, लेकिन 2-4 फीसदी की तेजी के बाद फ्रेश पोजिशन लेने से बचना है.

RITES Share Price Target

रेलवे के लिए काम करने वाली कंपनी RITES में खरीद की सलाह है. इसके लिए 290 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 300 रुपए, दूसरा 304 रुपए और तीसरा 310 रुपए का है. विदेश मंत्रालय से कंपनी को 297 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह शेयर 297 रुपए पर है.

Swiggy Share Price Target

हालिया लिस्टेड कंपनी Swiggy को लेकर लगातार अच्छी रिपोर्ट आ रही है. एक्सिस कैपिटल ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और 640 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है.  इस शेयर के लिए 525 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 540 रुपए, दूसरा 545 रुपए और तीसरा 550 रुपए का है.  यह शेयर 533 रुपए पर है.