Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट इस समय उठापटक वाला है. निफ्टी 24600 के दायरे में फंसा हुआ है. बायर्स और सेलर्स दोनों इस समय थोड़े कम एक्टिव हैं. हालांकि, खबरों के दम पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिहाज से रियल एस्टेट कंपनी Anantraj Ltd को चुना है. दूसरा स्टॉक पावर सेक्टर की कंपनी GE Vernova  है. यह पावर सेक्टर का मल्टीबैगर स्टॉक है.

Anantraj Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Anantraj लिमिटेड के लिए 732 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इसके लिए टारगेट 748, 755, 765 रुपए का रखा गया है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट DAM कैपिटल  ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1080 रुपए कर दिया है. रियल एस्टेट के अलावा कंपनी डेटा सेंटर बिजनेस में है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 4.5 फीसदी और दो हफ्ते में 13 फीसदी का उछाल आया है.

GE Vernova Share Price Target

कैश मार्केट से अनिल सिंघवी ने  GE Vernova T&D में भी खरीद की सलाह दी है. 1920 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1965 रुपए, 1990 रुपए और 2025 रुपए के टारगेट के लिए चेस करना है. स्टर्लाइट पावर से कंपनी को 400  क्रायर्स का ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने इस साल अब तक 290% का रिटर्न दिया है.