अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए चुने ये 2 Stocks, जाने लें कमाई वाला टारगेट
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: कमजोर बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रे़डर्स के लिए Divis Lab और ONGC को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: हफ्ते का पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी में 250 अंकों से अधिक गिरावट है और यह 23200 अंकों की रेंज तक फिसल गया है. ग्लोबल मार्केट के संकेत भी निगेटिव हैं और क्रूड में तेजी है जिसके कारण भी सेंटिमेंट पर असर हुआ है. Q3 रिजल्ट का सीजन चल रह है जिसका सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक असर देखने को मिल रहा है. इस कमजोर बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Divis Laboratories और ONGC के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. जानिए ट्रेडिंग के लिहाज से क्या टारगेट दिए गए हैं.
Divis Lab Share Price Target
Divis Futures में खरीद की सलाह है. 5685 रुपए के स्टॉपलॉस को मेंटेन करना है. पहला टारगेट 5830 रुपए, दूसरा 5885 रुपए और तीसरा 5910 रुपए है. फार्मा स्टॉक्स इस समय मजबूत नजर आ रहे हैं. अमेरिकी कोर्ट से एस फैसला कंपनी के पक्ष में आया है जो पॉजिटिविटी को सपोर्ट करता है.
ONGC Share Price Target
ONGC Futures में भी खरीद की सलाह है. 259 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 267 रुपए का पहला, 272 रुपए का दूसरा, 278 रुपए का तीसरा और 283 रुपए का टारगेट दिया गया है. क्रूड का भाव 81 डॉलर के पार पहुंच गया है जो इस स्टॉक के लिए पॉजिटिव है. इस समय बाजार का सेट-अप कमजोर है. ऐसे में ट्रेडर्स को ओवर पोजिशनिंग से बचना चाहिए.