अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए चुने ये 2 Stocks, जानें ट्रेडर्स के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए Dalmia Bharat और Greaves Cotton को चुना है. जानिए ट्रेडर्स के लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में निफ्टी 100 अंकों से अधिक टूटकर 24000 के ठीक ऊपर कारोबार कर रहा है. जीडीपी के कमजोर आंकड़ो ने बाजार का सेंटिमेंट थोड़ा कमजोर कर दिया है. ग्लोबल और डोमेस्टिक बाजार में मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. ऐसे बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमाई के लिए Dalmia Bharat और Greaves Cotton को चुना है.
Dalmia Bharat Fut Target
अनिल सिंघवी ने Dalmia Bharat Fut में खरीद की सलाह दी है. 1815 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1849 रुपए का पहला, 1865 रुपए का दूसरा और 1885 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. दिसंबर सीरीज के लिहाज से 1910 रुपए और 1980 रुपए का पोजिशनल टारगेट दिया गया है. दिसंबर महीने में ओवरऑल सीमेंट सेक्टर्स में हलचल रहेगी. जेफरीज का मानना है कि सीमेंट की कीमत में तेजी का सिलसिला शुरू हो सकता है. साउथ इंडियन कंपनीज की तरफ से प्राइस हाइक की शुरुआत की जा सकती है. डालमिया भारत इस मामले में लीडर बन सकता है. ऐसे में यहां फोकस कर सकते हैं.
Greaves Cotton Share Price Target
कैपिटल गुड्स कंपनी Greaves Cotton के शेयर के लिए 183 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. टारगेट की बात करें तो पहला 190 रुपए, दूसरा 193 रुपए और तीसरा 197 रुपए का है. कंपनी के बोर्ड ने सब्सिडियरी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ को मंजूरी दी है. इससे वैल्यु अनलॉकिंग होगी.